भारतीय रेल की आय पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल 38 फीसदी बढ़कर 95,486.58 करोड़ तक पहुंच गया है। रेलवे के पिछले साल अगस्त में कुल 26,271.29 करोड़ का आय प्राप्त हुआ था। यह जानकारी एक आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मिली है।
आय बढ़ाने पर लगातार काम कर रहीं है रेलवे
भारतीय रेल लगातार आय में बढ़ोतरी पर काम कर रही है। मेक इन इंडिया के तहत देश में ही रेल पहियों का निर्माण हो और दूसरे देशों को निर्यात कर मुनाफा कमाया जाए इसको लेकर रेलवे ने खांचा बना लिया है। इसके साथ साथ रेलवे यात्रियों से कमाई के लिए भी नई नई ट्रेनों का संचालन कर रही है।