facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

बीएस की क्लास

Last Updated- December 05, 2022 | 5:23 PM IST

1. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के बारे में निम्न में से कौन सा वाक्य सही नहीं है?


क- यह केवल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबध्द किए जाते हैं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नहीं।
ख- इन्हें सेबी में पंजीकृत कराना पड़ता है।
ग- ये संपत्ति कर के दायरे में नहीं आते।
घ- तीन साल तक रखने के बाद अगर इन्हें बेचा जाए
तो कराधान के लिए इन्हें दीर्घकालीन परिसंपत्तियां माना जाता है।


2. निम्न समयबध्द फंडों में से कौन-सा इंटरवल फंड नहीं?


क- लोटस इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
ख- लोटस इंडिया मिड कैप फंड
ग- फ्रैंकलिन टेम्पेलटन कैपिटल प्रोटेक्शन फंड
घ- एबीएन एमरो सस्टेनेबल डेवलपमेंट फंड


3. निम्न में से कौन-सा म्युचुअल फंड फीडर फंड नहीं है?


क- आईएनजी ग्लोबल रियल एस्टेट फंड
ख- रिलायंस नेचुरल रिर्सोसेज फंड
ग- डीएसपी एमएल नेचुरल रिर्सोसेज ऐंड न्यू एनर्जी फंड
घ- डीएसपी एमएल वर्ल्ड गोल्ड फंड


4. ……………. भारत का एकमात्र म्युचुअल फंड है जिसने अप्रवासी भारतीयों के लिए कुछ योजनाएं पेश की हैं


क- रिलायंस म्युचुअल फंड
ख- लोटस म्युचुअल फंड
ग- क्वांटम म्युचुअल फंड
घ- एचडीएफसी म्युचुअल फंड


5. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में ……………….. वायदा और विकल्प के लिए लघु अनुबंध पेश किया है


क- सीएनएक्स निफ्टी जूनियर इंडेक्स
ख- एसऐंडपी सीएनएक्स निफ्टी इंडेक्स
ग- सीएनएक्स आईटी इंडेक्स
घ- सीएनएक्स 100 इंडेक्स


1. घ- कराधान के लिए इन्हें दीर्घकालिक परिसंपत्तियों के  रूप में ही माना जाता है, भले ही इन्हें एक साल रखने के बाद बेच दिया जाए। कर की दर डेट म्युचुअल फंड के समान ही है, इंडेक्सेशन लाभ के बिना 10 फीसदी और लाभ लिया हो तो 20 फीसदी है।


2. ग – यह योजना स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबध्द है, बाकी तीनों योजनाएं परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने पूर्व निर्धारित अंतराल पर दोबारा खरीदी हैं।


3. ख – अंतर्राष्ट्रीय परिसंपत्तियों के हिस्से का प्रबंधन रिलायंस खुद करेगी, जबकि बाकी तीन फंड अपनी परिसंपत्तियों के कुछ ही हिस्से या पूरे भाग को ग्लोबल फंड में बदलेंगे और उसका प्रबंधन करेंगे। उदाहरण के लिए आईएनजी, आईएनजी ग्लोबल रियल एस्टेट सिक्योरिटी फंड में निवेश करती है। इसी तरह डीएसपी एमएल वर्ल्ड गोल्ड फंड, मेरिल लिंच इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट फंड -वर्ल्ड गोल्ड फंड (एमएलआईआईएफ-डब्ल्यूजीएफ) में निवेश करती है।


4. क – रिलायंस म्युचुअल फंड। इसकी योजनाएं इस प्रकार हैं: रिलायंस एनआरआई इक्विटी योजना और रिलायंस एनआरआई इनकम योजना।


5. ख – एसऐंडपी सीएनएक्स निफ्टी इंडेक्स है। इस तरह के किसी अनुबंध के लिए राशि सीमा 2 लाख रुपये के बजाए 1 लाख रुपये है।
(क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।)

First Published - March 31, 2008 | 12:21 AM IST

संबंधित पोस्ट