जिला प्रशासन ने यहां के दो निगम क्षेत्र में मुर्गे-मुर्गियों की बिक्री और इसे लाने ले जाने पर गुरुवार को पाबंदी लगा दी।
प्रशासन ने यह फैसला इस साल राज्य में दूसरी बार बर्ड फ्लू फैलने के खतरे के बाद लिया है। इसके साथ ही दोपहर बाद मुर्गे-मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया।
प्रशासन ने यहां करीब 15 हजार मुर्गों को मारने का लक्ष्य तय किया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इंग्लिशबाजार और पुराने मालदा टाउन निगम क्षेत्र में व इससे सटे शाहपुर इलाके में चिकन और अंडे की बिक्री पर पाबंदी लगी दी गई है।
यहां बर्ड फ्लू का खतरा एक बार फिर पैदा हो गया है और जिला प्रशासन ने अगले तीन दिन में इंग्लिशबाजार, मालदा टाउन और शाहपुर में मौजूद मुर्गे-मुर्गियों को मार डालने का लक्ष्य तय किया है।
जिलाधिकारी चितरंजन दास ने कहा कि मुर्गों को मारने का काम तीन किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा, लेकिन 10 किलोमीटर के दायरे में निगरानी रखी जाएगी।