facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

बी2बी स्टार्टअप उड़ान के व्यवसाय में शानदार तेजी

Last Updated- December 12, 2022 | 6:26 AM IST

भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टु-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान ने वर्ष 2020 में अपने फूड, लाइफस्टाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायों में शानदार तेजी दर्ज की। इन तीन श्रेणियों में पूरे भारत के 1,350 विक्रेताओं ने योगदान दिया, और पिछले एक साल के दौरान उड़ान प्लेटफॉर्म पर 1-1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिक्री कारोबार दर्ज किया।
उड़ान के सह-संस्थापक सुजीत कुमार ने कहा, ‘देश की आबादी का करीब 65-70 प्रतिशत हिस्सा ‘भारत’ (टियर-2 और 3 शहरों तथा ग्रामीण इलाकों) में रहता है, जिनकी जरूरतें छोटे किराना स्टोरों और खुदरा दुकानों द्वारा पूरी की जाती है। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि ये छोटे रिटेलर ई-कॉमर्स दरों से लाभ हासिल करने के लिए डिजिटल इकोसिस्टम में लाए जाते हैं। यह उड़ान के जरिये संभव हो रहा है और इसे हमने ‘भारत का ई-कॉमर्स’ करार दिया है। हम भारत के छोटे व्यवसायों पर अपनी पहलों के सकारात्मक असर को देखकर बेहद उत्साहित हैं।’
खाद्य व्यवसायों के तहत करीब 700 विक्रेताओं ने 2020 में इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये की बिक्री की। फूड बिजनेस के तहत, 15 लाख किरानों दुकानों (होटल, रेस्तरां और कैफे) द्वारा 50 शहरों से 2.9 करोड़ ऑर्डर दिए गए। उड़ान का दैनिक खाद्य व्यवसाय कारोबार 8,000 टन को पार कर चुका है, जिससे यह देश में सबसे बड़ा ग्रोसरी विक्रेता बन गया है। पिछले 6 महीनों के दौरान फूड श्रेणी में खरीदारों की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्घि दर्ज की गई थी। कुल मिलाकर, पिछले दो साल के दौरान खाद्य व्यवसाय में 500 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्घि दर्ज की गई है। कुमार ने कहा कि देश की करीब 90-95 प्रतिशत आबादी अपनी दैनिक खपत के लिए पास के स्टोरों और रिटेल स्टोरों का इस्तेमाल करती है।

First Published - April 1, 2021 | 12:13 AM IST

संबंधित पोस्ट