facebookmetapixel
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के चलते BSE और NSE 15 जनवरी को पूरी तरह बंद रहेंगेसोने-चांदी में निवेश का सुनहरा मौका, Bandhan MF ने उतारे गोल्ड और सिल्वर ETF FoF; ₹100 से SIP शुरू5700% का तगड़ा डिविडेंड! TATA Group की कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेदिसंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई 1.66% पर पहुंची, सब्जियां, दालें व मसालों की बढ़ी कीमतें बनी वजहक्या आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ‘SMA’ दिख रहा है? समझें ये चेतावनी क्या है और स्कोर कितना गिर सकता हैShriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियतTCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरीBudget 2026: रेल इंफ्रा, EPC कंपनियों को मिल सकती है सौगात; RVNL, IRFC, RITES, IRCON जैसे चुनिंदा स्टॉक्स पर रखें नजरडोमिनोज से लेकर टाइटन तक: सुस्ती के दौर में भी ये 6 शेयर बने ब्रोकरेज की पहली पसंदBudget 2026: सुपर-रिच पर टैक्स बढ़ाना हो सकता है उल्टा, विशेषज्ञों की चेतावनी

बी2बी स्टार्टअप उड़ान के व्यवसाय में शानदार तेजी

Last Updated- December 12, 2022 | 6:26 AM IST

भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टु-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान ने वर्ष 2020 में अपने फूड, लाइफस्टाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायों में शानदार तेजी दर्ज की। इन तीन श्रेणियों में पूरे भारत के 1,350 विक्रेताओं ने योगदान दिया, और पिछले एक साल के दौरान उड़ान प्लेटफॉर्म पर 1-1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिक्री कारोबार दर्ज किया।
उड़ान के सह-संस्थापक सुजीत कुमार ने कहा, ‘देश की आबादी का करीब 65-70 प्रतिशत हिस्सा ‘भारत’ (टियर-2 और 3 शहरों तथा ग्रामीण इलाकों) में रहता है, जिनकी जरूरतें छोटे किराना स्टोरों और खुदरा दुकानों द्वारा पूरी की जाती है। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि ये छोटे रिटेलर ई-कॉमर्स दरों से लाभ हासिल करने के लिए डिजिटल इकोसिस्टम में लाए जाते हैं। यह उड़ान के जरिये संभव हो रहा है और इसे हमने ‘भारत का ई-कॉमर्स’ करार दिया है। हम भारत के छोटे व्यवसायों पर अपनी पहलों के सकारात्मक असर को देखकर बेहद उत्साहित हैं।’
खाद्य व्यवसायों के तहत करीब 700 विक्रेताओं ने 2020 में इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये की बिक्री की। फूड बिजनेस के तहत, 15 लाख किरानों दुकानों (होटल, रेस्तरां और कैफे) द्वारा 50 शहरों से 2.9 करोड़ ऑर्डर दिए गए। उड़ान का दैनिक खाद्य व्यवसाय कारोबार 8,000 टन को पार कर चुका है, जिससे यह देश में सबसे बड़ा ग्रोसरी विक्रेता बन गया है। पिछले 6 महीनों के दौरान फूड श्रेणी में खरीदारों की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्घि दर्ज की गई थी। कुल मिलाकर, पिछले दो साल के दौरान खाद्य व्यवसाय में 500 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्घि दर्ज की गई है। कुमार ने कहा कि देश की करीब 90-95 प्रतिशत आबादी अपनी दैनिक खपत के लिए पास के स्टोरों और रिटेल स्टोरों का इस्तेमाल करती है।

First Published - April 1, 2021 | 12:13 AM IST

संबंधित पोस्ट