एशियन डेवलपमेंट बैंंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने केंद्र सरकार से 50 करोड़ डॉलर के कर्ज का समझौता किया है, जिसका इस्तेमाल 82 किलोमीटर लंबे आधुनिक, तेज रफ्तार दिल्ली मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) गलियारा तैयार करने में होगा। इससे क्षेत्रीय कनेक्विटी में सुधार होगा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवाजाही सुगम होगी।
इस साल अगस्त महीने में एडीबी की ओर से स्वीकृत 1 अरब डॉलर कर्ज की सुविधा की यह पहली किस्त है। उम्मीद की जा रही है कि इस गलियारे में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी और हर 5 से 10 मिनट पर एक ट्रेन की आवाजाही हो सकेगी। यह गलियारा दिल्ली में सराय काले खां को उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले को जोड़ेगा और यह दूरी करीब एक घंटे में तय हो सकेगी, जबकि अभी 3 से 4 घंटे लगते हैं।