facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

प्रमुख सेवा व्यापार वार्ता को फिर से शुरू करना चाहते हैं विश्व बैंक, WTO

विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन के नेताओं का कहना है कि सेवाओं के व्यापार को आसान बनाने के लिए देशों को फिर से मिलकर काम करने की जरूरत है।

Last Updated- July 03, 2023 | 7:30 PM IST
World Bank's suggestion to India to reconsider joining RCEP is flawed: GTRI World Bank का भारत को RCEP में शामिल होने पर पुनर्विचार करने का सुझाव त्रुटिपूर्ण: GTRI

वर्ल्ड बैंक और विश्व व्यापार संगठन के प्रमुखों ने सोमवार को देशों से वैश्विक सेवाओं में व्यापार को ज्यादा पारदर्शी और पूर्वानुमानित बनाने के प्रयासों को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि इससे विकासशील देशों को गरीबी कम करने में मदद मिल सकती है।

पर्यटन और दूरसंचार जैसी सेवाएं दुनिया की अर्थव्यवस्था का दो-तिहाई से अधिक हिस्सा बनाती हैं, लेकिन वस्तुओं की तुलना में इन सेवाओं का व्यापार करना कठिन है। विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलौनों या कपड़ों जैसी चीज़ों के व्यापार की तुलना में व्यापारिक सेवाओं के लिए बाधाएं ज्यादा हैं।

विश्व व्यापार संगठन (WTO) को व्यापार सेवाओं को आसान बनाने के लिए माना जाता है, लेकिन इसके सदस्य देशों ने 1997 के बाद से बाजारों तक पहुंच में सुधार के लिए मिलकर काम नहीं किया है। इसी साल उन्होंने दूरसंचार सेवाओं के व्यापार को आसान बनाने के लिए समझौते किए थे।

विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन के नेताओं का कहना है कि सेवाओं के व्यापार को आसान बनाने के लिए देशों को फिर से मिलकर काम करने की जरूरत है। उनका मानना है कि सेवा क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करना और मदद करना महत्वपूर्ण है। वे ऐसे काम करना चाहते हैं जिससे व्यापार और निवेश बढ़े, व्यापार सस्ता हो, व्यापार नियम अधिक स्पष्ट और पूर्वानुमानित बनें और अधिक विकासशील देशों को व्यापार में शामिल किया जा सके।

रिपोर्ट ने खास समाधान नहीं दिए, लेकिन यह सभी को उन अच्छी चीजों के बारे में याद दिलाना चाहती थी जो सेवाओं के व्यापार में सुधार के लिए मिलकर काम करने पर हो सकती हैं। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि कुछ नहीं किया गया तो देश अवसर चूक सकते हैं। विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन इसमें सरकारों की मदद करने के लिए तैयार हैं।

विश्व बैंक के नए अध्यक्ष बंगा ने पिछले महीने अपना काम शुरू किया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे देशों को विकास करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने पर और अधिक ध्यान केंद्रित करें। वह चाहते हैं कि विश्व बैंक उन महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने में बेहतर हो जो पूरी दुनिया को प्रभावित करते हैं।

First Published - July 3, 2023 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट