facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

All Eyes on Rafah पर इजरायल का आया रिएक्शन, क्यों याद दिलाया 7 अक्टूबर वाला दिन

Instagram पर 46 मिलियन (4.6 करोड़) लोगों ने इस AI जनरेटेड ईमेज को #AllEyesOnRafah के साथ शेयर किया तो 'X' पर भी करीब 28 मिलियन लोगों ने इसे पोस्ट किया।

Last Updated- May 30, 2024 | 11:46 AM IST
Where were your eyes on October 7: Israel's reaction on All Eyes on Rafah, why reminded of the day of October 7 All Eyes on Rafah पर इजरायल का आया रिएक्शन, क्यों याद दिलाया 7 अक्टूबर वाला दिन

All Eyes On Rafah vs. Where were your eyes on October 7: पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर ऑल आइज ऑन राफा (All Eyes On Rafah) ट्रेंड कर रहा है, जिसका मतलब है ‘सभी की निगाहें राफा पर हैं’। इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन (4.6 करोड़) लोगों ने इस AI जनरेटेड ईमेज को #AllEyesOnRafah के साथ शेयर किया तो ‘X’ पर भी करीब 28 मिलियन लोगों ने इसे पोस्ट किया। भारत की कई बड़ी हस्तियां जैसे- वरुण धवन, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा ने इसे पोस्ट किया। मशहूर हस्तियों की लिस्ट में क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी शामिल थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया।

मामला रविवार यानी 26 मई की देर रात का है। इजराइल की तरफ से साउथ गाजा के राफा शहर में भीषण बमबारी की गई, जहां करोड़ों फिलिस्तीनी शरणार्थी तंबू में रह रहे हैं। गाजा के डॉक्टरों ने कहा कि इजराइल की इस भीषण गोलीबारी और हवाई हमलों की वजह से आग लग गई औऱ कम से कम 45 लोग मारे गए।

कैसे शुरू हुआ All Eyes On Rafah का ट्रेंड

रविवार को हुए हमले के जवाब में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में भाषण दिया और कहा कि रविवार को ‘दुखद हादसा’ हुआ। इजराइल की सरकार ने राफा शिविर को निशाना बनाने से इनकार किया और कहा कि हमास के हथियार रखने वाली जगह पर अटैक किया गया था और राफा के शिविर में आग किसी और वजह से लगी।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमले में हमास के दो बड़े आतंकवादियों को निशाना बनाया था और मार डाला गया।

यह खबर जब मीडिया में आई तो पूरी दुनिया के लोग अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया पर आ गए और एक AI जनरेटेड ईमेज के साथ पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया। भारत में ईरान के दूतावास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था।

इजराइल का आया रिएक्शन

दुनियाभर में हो रही निंदा के बाद इजराइल की तरफ से भी आज यानी 30 मई को रिएक्शन आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार ने लिखा, ‘Where were your eyes on October 7’, जिसका मतलब है ‘7 अक्टूबर को आपकी आंखें कहां थीं’। इस पोस्ट के साथ एक ईमेज भी शेयर की है। तस्वीर में हमास के एक आतंकवादी को एक बच्चे के सामने खड़ा दिखाया गया है और कहा गया है ‘हम 7 अक्टूबर के बारे में बात करना कभी बंद नहीं करेंगे। हम बंधकों के लिए लड़ना कभी बंद नहीं करेंगे।’

7 अक्टूबर को हमास ने किया था इजराइल पर हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकवादियों ने इजराइल में हमला कर दिया था और उसमें करीब 1,160 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर इजराइली नागरिक थे। आतंकवादियों ने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। फिर इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया। युद्ध शुरू होने के एक महीने बाद नवंबर में संघर्ष विराम का ऐलान किया गया और उसी दौरान दर्जनों लोगों को हमास ने रिहा किया। लेकिन, इजराइल का मानना ​​है कि आतंकवादियों के कब्जे में अब भी 99 बंधक जीवित हैं और 31 की मौत हो चुकी है।

क्या है All Eyes On Rafah, कैसे शुरू हुआ स्लोगन, पहली बार किसने कहा All Eyes On Rafah, सबकुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें

हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हमास को खत्म करने के लिए इजरायल की तरफ से जो जवाबी सैन्य कार्रवाई की गई उसमें कम से कम 31,112 लोग मारे गए हैं।

26 मई 2024 को हुए हमले के बाद भी बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया था और कहा था कि हमास को खत्म करने और 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के लिए उनकी सेना रफा जाएगी। नया हमला उसी इलाके में किया गया है जहां रविवार रात को हमास के एक कथित परिसर को निशाना बनाया गया था।

First Published - May 30, 2024 | 11:36 AM IST

संबंधित पोस्ट