facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

ट्रंप का यू-टर्न! चीन पर टैरिफ कम करने के दिए संकेत, TikTok को लेकर भी दिया बड़ा बयान

US-China Trade War: अमेरिका ने चीनी सामानों पर मिलाकर 145% तक शुल्क लगा दिया है, जबकि चीन ने 125% तक का जवाबी शुल्क लगा दिया है।

Last Updated- April 18, 2025 | 11:03 AM IST
Donald Trump
US President Donald Trump (PC: Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह चीन पर आयात शुल्क (टैरिफ) और नहीं बढ़ाना चाहते क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार रुक सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यह भी दावा किया कि चीन की ओर से कई बार बातचीत शुरू करने की कोशिश की गई है।

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “मेरे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे लगता है कि ये संबंध ऐसे ही बने रहेंगे। चीन की तरफ से कई बार संपर्क किया गया है।” हालांकि उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या उन्होंने सीधे शी से बात की है या नहीं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या खुद शी जिनपिंग ने संपर्क किया या फिर कोई अधिकारी, तो ट्रंप ने कहा, “मेरे लिए यह एक ही बात है। चीन के टॉप लेवल के लोगों ने बात की है और अगर आप शी को जानते हैं तो समझ जाएंगे कि अगर उनकी तरफ से कोई संपर्क करता है तो वह उसकी जानकारी रखते हैं।”

टैरिफ पर नरम रुख, TikTok डील पर भरोसा

अमेरिका और चीन के बीच आयात शुल्क को लेकर तनातनी जारी है। अमेरिका ने चीनी सामानों पर मिलाकर 145% तक शुल्क लगा दिया है, जबकि चीन ने 125% तक का जवाबी शुल्क लगा दिया है।

लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह इन टैरिफ को और बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “एक सीमा के बाद लोग खरीदना ही बंद कर देंगे। इसलिए हो सकता है मैं इसे और न बढ़ाऊं, बल्कि कम ही कर दूं।”

ट्रंप ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच एक व्यापार समझौता हो सकता है, जिसमें TikTok की अमेरिकी यूनिट की बिक्री भी शामिल हो सकती है। “हमारे पास TikTok डील तैयार है, लेकिन वह चीन की मंजूरी पर निर्भर करती है। जब तक यह मामला सुलझता है, तब तक उस डील को रोक कर रखा जाएगा,” ट्रंप ने कहा।

उन्होंने कहा कि TikTok डील चीन के लिए भी फायदेमंद है और उसे यह समझौता मंजूर हो सकता है। “यह डील दुनिया की कुछ बेहतरीन कंपनियों के साथ है और मुझे लगता है कि चीन भी इसे होते देखना चाहेगा।”

जब पूछा गया कि क्या टैरिफ के मुद्दे पर TikTok डील के बदले कोई रियायत दी जा सकती है, तो ट्रंप ने कहा, “अगर कोई समझौता हो रहा है तो TikTok पर 5 मिनट बात कर लेंगे। इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।”

First Published - April 18, 2025 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट