अमेरिका के डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने साफ कर दिया है कि वे ईलॉन मस्क (Elon Musk) से संपर्क करने का कोई इरादा नहीं रखते, भले ही दोनों के बीच पहले अच्छे संबंध रहे हों। टैक्स को लेकर एक बड़े फैसले पर दोनों के बीच हाल ही में विवाद हुआ है, जिससे अब यह सवाल उठ रहा है कि मस्क की कंपनियों और सरकार के बीच भविष्य में संबंध कैसे रहेंगे।
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रंप से शुक्रवार को पूछा गया कि क्या वे मस्क की कंपनियों को मिलने वाले सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “हम सब कुछ पर नज़र डालेंगे।” उन्होंने यह भी कहा, “काफी सब्सिडी दी जा रही है,” और जो भी फैसला लिया जाएगा, वो “मस्क और देश, दोनों के लिए उचित हो,” तभी लिया जाएगा।
मस्क और डॉनल्ड ट्रंप के बीच 5 जून को जुबानी जंग तेज हो गई, जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा गया। टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई, हालांकि शुक्रवार को इनमें थोड़ी रिकवरी देखी गई। ट्रंप और मस्क से जुड़े अन्य एसेट्स पर भी असर पड़ा।
गुरुवार रात मस्क ने तनाव को कम करने के संकेत दिए थे, लेकिन ट्रंप की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो मस्क से बात करेंगे, तो ट्रंप ने कहा, “मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है।”
खतरे में अरबों डॉलर की सरकारी मदद
मस्क और ट्रंप के इस टकराव का असर टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी, स्पेसएक्स की नासा मिशन योजनाओं, स्टारलिंक की ग्लोबल डील्स और एक्स (X) के विज्ञापन कारोबार पर पड़ सकता है।
Elon Musk की कंपनियां—जैसे टेस्ला और निजी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स—सरकारी मदद पर काफी हद तक निर्भर रही हैं। ब्लूमबर्ग गवर्नमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, स्पेसएक्स को साल 2000 से अब तक नासा और अमेरिकी रक्षा विभाग से 22 अरब डॉलर से ज्यादा के कॉन्ट्रैक्ट मिल चुके हैं। कंपनी की मौजूदा वैल्यू करीब 350 अरब डॉलर है।
Trump और Musk के बीच तनातनी की खबरों के बावजूद, ट्रंप ने मस्क को लेकर नरम रुख दिखाया। जब मस्क की पहले निभाई गई भूमिका—‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी खर्च में कटौती की एक संघीय पहल)—के बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने कहा, “उसने हमारी बहुत मदद की।” ट्रंप ने आगे कहा कि वह मस्क के लिए शुभकामनाएं देते हैं और चाहते हैं कि वह टेस्ला के साथ अच्छा करें।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा मस्क की कंपनियों से संबंध तोड़ने को लेकर कोई औपचारिक कदम नहीं उठाया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रंप अब इस विवाद से आगे बढ़कर अपने आर्थिक एजेंडे पर ध्यान दे रहे हैं।
ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह टेस्ला की वह कार अपने पास रखेंगे या नहीं, जो उन्हें इस साल की शुरुआत में एक व्हाइट हाउस कार्यक्रम के दौरान दी गई थी। यह कार्यक्रम अमेरिकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।