facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Trump’s comeback: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति; जानें क्या रहीं जीत की वजहें?

ट्रंप की यह जीत उन्हें ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति बनाती है जिन्होंने दोबारा चुनाव हारने के बाद वापसी कर राष्ट्रपति पद हासिल किया है।

Last Updated- November 06, 2024 | 7:13 PM IST
Donald Trump

डॉनल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कड़े मुकाबले में हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में वापसी की है। इस चुनाव में ट्रंप ने अपने प्रसिद्ध ‘अमेरिका को फिर से महान बनाएं’ थीम पर जोर दिया और आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने का वादा किया। ट्रंप की यह जीत उन्हें ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति बनाती है जिन्होंने दोबारा चुनाव हारने के बाद वापसी कर राष्ट्रपति पद हासिल किया है।

78 साल की उम्र में ट्रंप अमेरिका के सबसे उम्रदराज निर्वाचित राष्ट्रपतियों में से एक हैं। इससे पहले, राष्ट्रपति बाइडन भी 2020 में 78 की उम्र में चुने गए थे, जिनकी मानसिक क्षमता पर ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान कड़ा सवाल उठाया था।

फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए ट्रंप ने इसे “सबसे बड़े राजनीतिक आंदोलन की जीत” बताया। उन्होंने 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने उत्साहित समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने उन बाधाओं को पार किया जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी,”

इस चुनाव में ट्रंप को एलन मस्क जैसे प्रमुख हस्तियों का समर्थन मिला, और उन्होंने जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और पेंसिल्वेनिया जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में जीत दर्ज की, जिससे उन्हें जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिल गए।

अभियान के दौरान ट्रंप ने कई कानूनी चुनौतियों का सामना किया। इन मुश्किलों ने ट्रंप के समर्थकों को और मजबूती दी।

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने जुलाई में हुए हत्या के प्रयास का जिक्र करते हुए कहा, “कई लोगों ने मुझसे कहा है कि ईश्वर ने मुझे किसी कारण से बचाया, और वह कारण था हमारे देश को बचाना और अमेरिका को फिर से महान बनाना।”

ट्रंप की जीत के बाद: इमिग्रेशन, मुस्लिम बैन, इज़राइल और NATO पर रुख

डोनाल्ड ट्रंप का अभियान उन अमेरिकी मतदाताओं के बीच लोकप्रिय हुआ, जो अर्थव्यवस्था, महंगाई और अवैध इमिग्रेशन से परेशान थे। डॉनल्ड ट्रंप का अभियान एक गहरे बंटे हुए अमेरिका के मतदाताओं के साथ गूंजा, जो अर्थव्यवस्था, महंगाई, और अवैध इमिग्रेशन से परेशान थे।

ट्रंप ने बड़े बदलावों का वादा किया, जैसे दक्षिणी सीमा को पूरी तरह से बंद करना, अमेरिकी निर्माण उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए टैरिफ लगाना, और अंतरराष्ट्रीय संघर्षों से दूरी बनाना। उन्होंने “फ्रीडम सिटीज़” बनाने की योजना और सख्त इमिग्रेशन नीतियों का संकेत दिया, जिसमें नए मुस्लिम बैन और बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान शामिल हो सकते हैं।

इज़राइल-हमास संघर्ष में ट्रंप ने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का समर्थन किया, लेकिन गाजा में अभियान को जल्दी खत्म करने की सलाह दी और चेताया कि इज़राइल “पब्लिक इमेज की लड़ाई” हार सकता है।

ट्रंप की जीत से अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव की संभावना है, खासकर NATO और यूक्रेन को लेकर। उनकी अलगाववादी सोच और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रशंसा ने अमेरिकी सहयोगियों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रंप बनाम हैरिस: रिपब्लिकन राष्ट्रपति की जीत की वजहें

2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने दूसरी बार किसी महिला उम्मीदवार को हराया है। इससे पहले, 2016 में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को हराया था। इस बार भी लिंग से जुड़े मुद्दे चर्चा में रहे, खासकर ट्रंप की सुप्रीम कोर्ट में की गई तीन नियुक्तियों के फैसलों के कारण, जिनसे 2022 में गर्भपात से जुड़े कानून पलटे गए थे।

अपराध के आरोपों के बावजूद ट्रंप का अभियान मजबूत रहा। हैरिस, जो बाइडन प्रशासन की कोविड के बाद की आर्थिक सुधार योजनाओं को लेकर प्रचार कर रही थीं, ट्रंप के सामाजिक सुरक्षा, टिप्स और ओवरटाइम पर टैक्स घटाने के वादों का सही से जवाब नहीं दे पाईं। बढ़ती महंगाई हैरिस के लिए एक बड़ा मुद्दा बनी रही, और उन्होंने ग्रॉसरी, हाउसिंग, बच्चों की देखभाल और बुजुर्गों की देखभाल जैसे आर्थिक मुद्दों पर फोकस किया।

ट्रंप के साथी और अगले उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने इस जीत को “अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी” कहा।

First Published - November 6, 2024 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट