facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Trump का ‘सेल्फ-डिपोर्टेशन’ प्लान: अवैध प्रवासियों को फ्लाइट टिकट और पैसे देकर वापस भेजेगा अमेरिका

ट्रंप ने इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी— जैसे यह कब शुरू होगी— लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसे प्रवासियों को एयरफेयर और एक तय राशि देगा।

Last Updated- April 16, 2025 | 6:35 PM IST
U.S. President Donald Trump

Trump’s self-deportation plan:अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के लिए एक नया ‘सेल्फ-डिपोर्टेशन प्रोग्राम’ शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के तहत जो प्रवासी अपनी इच्छा से अमेरिका छोड़ने का विकल्प चुनेंगे, उन्हें सरकार की ओर से हवाई जहाज का टिकट और एक तय रकम दी जाएगी। ट्रंप का यह बयान अब तक की उनकी सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

‘सेल्फ-डिपोर्टेशन’ पर मिलेगी फ्लाइट टिकट और पैसे

ट्रंप, जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार में बड़े पैमाने पर निर्वासन (mass deportation) का वादा किया था, ने फॉक्स नॉटिसियास (Fox Noticias) को दिए एक रिकॉर्डेड इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार इस समय “हत्यारों” को देश से बाहर निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। लेकिन जो बाकी अवैध प्रवासी हैं, उनके लिए वह “सेल्फ-डिपोर्टेशन प्रोग्राम” लागू करने जा रहे हैं।

हालांकि ट्रंप ने इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी— जैसे यह कब शुरू होगी— लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसे प्रवासियों को एयरफेयर (हवाई यात्रा का खर्च) और एक तय राशि (stipend) देगा। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि जो “अच्छे” प्रवासी हैं, उन्हें वापस अमेरिका लाने पर भी विचार किया जाएगा।

Also read: iPhone नहीं होगा महंगा! Apple ने उठाया बड़ा कदम, भारत से एयरलिफ्ट किए 600 टन डिवाइस; ट्रंप टैरिफ को मात देने की कवायद

सेल्फ-डिपोर्टेशन’ को बनाएंगे आसान- ट्रंप

रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि वह होटलों और फार्मों को ज़रूरी मजदूर उपलब्ध कराने में मदद करना चाहते हैं और खाली पदों के लिए उपयुक्त लोगों की सिफारिश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए “बहुत राहत देने वाला” कदम होगा। ट्रंप ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि जो प्रवासी वर्तमान में अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, वे स्वेच्छा से देश छोड़ें और फिर कानूनी अनुमति के साथ वापस आएं। हालांकि, उन्होंने इस प्रक्रिया को लागू करने को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बताई।

उन्होंने कहा, “हम सेल्फ-डिपोर्टेशन कर रहे हैं और इसे लोगों के लिए सहज और सुविधाजनक बनाएंगे।” हम उन लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि वे कानूनी रूप से हमारे देश में वापस आ सकें।”

Fox Noticias ने बताया कि ट्रंप का यह इंटरव्यू सोमवार को रिकॉर्ड किया गया था।

 

Trump Tariff पर क्या बोले ITC CEO संजीव पुरी, पढ़ें क्या होगा भारत के कारोबार पर असर

 

Indo- US Trade: आंकड़ों से जानें Trump Tariff से क्यों घबराया है भारतीय उद्योग जगत

First Published - April 16, 2025 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट