facebookmetapixel
पूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछे

ट्रम्प का बड़ा ऐलान: स्टील और एल्यूमिनियम पर अब 50% लगेगा टैरिफ, अमेरिकी मजदूरों को मिलेगा फायदा

ट्रम्प के इस कदम से नूकॉर, क्लीवलैंड-क्लिफ्स और स्टील डायनेमिक्स जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया। क्लीवलैंड-क्लिफ्स के शेयर 15% से ज्यादा बढ़े।

Last Updated- May 31, 2025 | 9:31 AM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को पिट्सबर्ग के पास यूनाइटेड स्टेट्स स्टील कॉर्पोरेशन के प्लांट में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने की घोषणा की। ट्रम्प ने कहा कि यह कदम अमेरिकी मजदूरों के हित में है और इससे देश का स्टील उद्योग सुरक्षित रहेगा। यह घोषणा उन्होंने जापान की निप्पॉन स्टील कॉर्पोरेशन और यूएस स्टील के बीच प्रस्तावित सौदे के समर्थन में की, जिसे उन्होंने पहले विरोध किया था।

ट्रम्प ने कहा, “50% टैरिफ के साथ कोई भी हमारा उद्योग नहीं छीन सकता।” उन्होंने दावा किया कि यह सौदा पेनसिल्वेनिया के स्टील मजदूरों के लिए फायदेमंद होगा। इस सौदे में 14 अरब डॉलर का निवेश शामिल है, जिसमें से 2.2 अरब डॉलर पिट्सबर्ग के मॉन वैली वर्क्स प्लांट में उत्पादन बढ़ाने के लिए खर्च होंगे। साथ ही, 7 अरब डॉलर स्टील मिलों को आधुनिक बनाने और इंडियाना, मिनेसोटा, अलबामा और अर्कांसस में नई सुविधाओं के लिए लगाए जाएंगे।

Also Read: Trump Tariffs: ट्रंप के टैरिफ जारी रहेंगे, अपीलीय अदालत ने रोक लगाने से किया इनकार

सौदे में अमेरिकी हितों की रक्षा: ट्रंप

ट्रम्प ने कहा कि यह सौदा अब एक ‘साझेदारी’ है, जिसमें यूएस स्टील का मुख्यालय पिट्सबर्ग में ही रहेगा। सौदे में अमेरिकी सरकार को बोर्ड के कुछ सदस्यों की नियुक्ति पर वीटो पावर मिलेगा, जिसे ‘गोल्डन शेयर’ कहा जा रहा है। इससे उत्पादन स्तर और नौकरियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। ट्रम्प ने यह भी वादा किया कि यूएस स्टील में अगले 10 साल तक कोई छंटनी या आउटसोर्सिंग नहीं होगी, और ब्लास्ट फर्नेस पूर्ण क्षमता पर काम करेंगे। मजदूरों को जल्द ही 5,000 डॉलर का बोनस भी मिलेगा।

हालांकि, इस सौदे को लेकर कुछ सवाल बाकी हैं। कमेटी ऑन फॉरेन इन्वेस्टमेंट इन द यूएस (सीफियस) की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुई है। निर्माण कंपनियों ने चेतावनी दी है कि टैरिफ बढ़ने से बिल्डिंग मटेरियल की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे नए मकानों की लागत प्रभावित हो सकती है। अमेरिका अपनी स्टील जरूरतों का 17% आयात करता है, जिसमें से ज्यादातर कनाडा, ब्राजील और मैक्सिको से आता है।

ट्रम्प के इस कदम से नूकॉर, क्लीवलैंड-क्लिफ्स और स्टील डायनेमिक्स जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया। क्लीवलैंड-क्लिफ्स के शेयर 15% से ज्यादा बढ़े। ट्रम्प ने इस मौके पर एक पिट्सबर्ग स्टीलर्स जर्सी और गोल्डन हार्ड हैट भी स्वीकार किया, जिससे समारोह में उत्साह का माहौल रहा।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - May 31, 2025 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट