facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

अमेरिका में Steel और Aluminum के आयात पर 25% टैरिफ लागू, Trump का दावा बढ़ेगी नौकरियां

ट्रंप ने 2018 में लगाए गए स्टील और एल्यूमिनियम टैरिफ से सभी छूट हटा दी है और एल्यूमिनियम पर टैरिफ 10% से बढ़ा दिया है।

Last Updated- March 12, 2025 | 10:59 AM IST
US Tariffs on India
File Photo

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने बुधवार (12 मार्च) को आधिकारिक तौर पर सभी स्टील (steel) और एल्युमिनियम (aluminum) आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 25% कर दिया। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ वृद्धि से शेयर बाजार में बिकवाली के बावजूद नौकरियां पैदा होंगी। हालांकि, उनकी लगातार बदलती टैरिफ नीतियां शेयर बाजार में अस्थिरता पैदा कर रही हैं और आर्थिक मंदी की चिंताओं को बढ़ा रही हैं।

Trump ने 2018 के टैरिफ से सभी छूट हटाई

ट्रंप ने 2018 में लगाए गए स्टील और एल्यूमिनियम टैरिफ से सभी छूट हटा दी है और एल्यूमिनियम पर टैरिफ 10% से बढ़ा दिया है। यह कदम फरवरी में जारी एक निर्देश के तहत उठाया गया है और इसका उद्देश्य वैश्विक व्यापार को बाधित और पुनर्गठित करना है।

इसके अलावा, अमेरिका ने कनाडा (Canada), मैक्सिको (Mexico) और चीन (China) पर अलग-अलग टैरिफ लागू किए हैं और अब 2 अप्रैल से यूरोपीय संघ, ब्राजील और दक्षिण कोरिया से होने वाले आयात पर “रिसीप्रोकल” (पारस्परिक) दरों से टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है।

कंपनियां अमेरिकी फैक्ट्रियों में निवेश कर रही- ट्रंप

ट्रंप ने मंगलवार को कारोबारी गोलमेज सम्मेलन में विभिन्न कंपनियों के CEOs से कहा कि टैरिफ के कारण कंपनियां अमेरिकी फैक्ट्रियों में निवेश कर रही हैं। वृद्धि में गिरावट की आशंका के कारण पिछले महीने एसएंडपी 500 शेयर सूचकांक में आठ प्रतिशत की गिरावट से उनका मनोबल गिरने की संभावना नहीं है, क्योंकि ट्रंप ने तर्क दिया कि फैक्ट्रियों को वापस लाने में उच्च शुल्क दरें अधिक प्रभावी होंगी।

ट्रंप ने कहा, “यह जितना अधिक ऊपर जाएगा, उतनी ही अधिक संभावना है कि वे निर्माण करेंगे। सबसे बड़ी जीत यह होगी कि वे हमारे देश में आएं और नौकरियां पैदा करें। यह शुल्क से भी बड़ी जीत है, लेकिन शुल्क से इस देश को बहुत सारा पैसा मिलने वाला है।”

Also read: यूक्रेन 30 दिन के सीजफायर के लिए राजी, अमेरिका ने दोबारा शुरू की सैन्य मदद

ट्रंप ने कनाडा के स्टील-एल्युमिनियम पर 50% टैरिफ का फैसला वापस लिया

ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा से आयातित इस्पात और एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी, लेकिन ओंटारियो प्रांत द्वारा मिशिगन, मिनेसोटा और न्यूयॉर्क को बेची जाने वाली बिजली पर अधिभार लगाने की योजना को स्थगित करने के बाद उन्होंने 25 प्रतिशत की दर पर ही बने रहने का निर्णय लिया।

कई मायनों में, राष्ट्रपति अपने पहले कार्यकाल के अधूरे कामों को देख रहे हैं। ट्रंप ने शुल्क में सार्थक वृद्धि की, लेकिन संघीय सरकार द्वारा एकत्र किए गए राजस्व समग्र मुद्रास्फीति दबावों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए बहुत कम थे। इस्पात और एल्युमीनियम पर ट्रंप के 2018 शुल्क छूट से कम हो गए थे।

First Published - March 12, 2025 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट