facebookmetapixel
भारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणु

स्कूली बच्चों के चलते इस European Country ने बैन कर दिया TikTok, PM बोले सही किया

TikTok बैन करने से पहले सरकार ने स्कूली बच्चों के माता-पिता के साथ 1300 मीटिंग्स की गई। ‘टिकटॉक’ से शुरू हुए झगड़े में एक स्कूली छात्र ने दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

Last Updated- December 23, 2024 | 7:49 PM IST
Two US lawmakers, including Indian-origin US lawmaker Raja Krishnamurthy, have written a letter to the CEOs of both companies regarding TikTok.

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा वीडियो सेवा ‘टिकटॉक’ पर शनिवार को लगाया गया प्रतिबंध, ‘‘किसी एक घटना पर जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है।’’ अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने शनिवार को ‘टिकटॉक’ पर, खासकर बच्चों में, हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल के लिए बंद किए जाने की घोषणा की थी। अल्बानियाई अधिकारियों ने नवंबर के मध्य में ‘टिकटॉक’ पर शुरू हुए झगड़े के उपरांत एक किशोर की दूसरे किशोर द्वारा चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद शिक्षकों और अभिभावकों के साथ 1,300 बैठकें कीं। उनमें से 90 प्रतिशत ने ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध का समर्थन किया।

अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अल्बानिया में एक साल के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध, किसी एक घटना को लेकर जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नहीं है, बल्कि देशभर के स्कूलों में अभिभावक के परामर्श के बाद सोच-समझकर लिया गया फैसला है।’’ प्रधानमंत्री एडी रामा ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक बैठक में कहा कि टिकटॉक ‘‘सभी के लिए पूरी तरह से बंद किया जाएगा… अल्बानिया गणराज्य में टिकटॉक उपलब्ध नहीं होगा।’’ रामा ने कहा कि यह फैसला अगले साल से लागू होगा।

WATCH: कहीं आपका बच्चा Fake University में तो नहीं पढ़ रहा? यहां चेक करें..

वहीं, टिकटॉक कंपनी प्रबंधन ने चाकू घोंपने वाले किशोर के मामले में‘‘अल्बानिया सरकार से तत्काल स्पष्ट जानकारी’’ मुहैया कराने को कहा है। कंपनी ने कहा कि उसे ‘‘इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि अपराधी या पीड़ित का ‘टिकटॉक अकाउंट’ था और कई रिपोर्ट ने वास्तव में पुष्टि की है कि इस घटना से जुड़े वीडियो टिकटॉक पर नहीं, बल्कि किसी अन्य मंच पर साझा किए गए थे।’’

स्थानीय शोधकर्ताओं के अनुसार देश में टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। अल्बानिया में कई युवा इस प्रतिबंध के हक में नहीं हैं। राजधानी तिराना से 75 किलोमीटर उत्तर में रेशेन शहर के निवासी 18-वर्षीय सैमुअल सुलमानी ने रविवार को कहा, ‘‘हम अपनी दिनचर्या को इस मंच पर साझा करते हैं और अपना मनोरंजन करते हैं। हम इससे (प्रतिबंध से) सहमत नहीं हैं, क्योंकि यह हमारी जिंदगी का अब एक हिस्सा बन चुका है।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें, पीएम मोदी की कुवैत यात्रा की हर बात..

In Parliament: कोचिंग सेंटर के झूठे वादे, 45 नोटिस, 60 लाख जुर्माना, 1 करोड़ 15 लाख की वसूली

 

First Published - December 23, 2024 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट