3 अप्रैल की सुबह ताइवान में एक भयानक भूकंप ने काफी तबाही मचा दी है। समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार 7.2 तीव्रता के इस शक्तिशाली भूकंप के बाद इमारतें ढह गईं और पूरा इलाका बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ताइवान की भूकंप निगरानी एजेंसी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.2 थी, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 7.5 आंकी है।
भूकंप के बाद, ताइवान, जापान और फिलीपींस के अधिकारियों ने तटीय क्षेत्रों के नागरिकों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की है और लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा है।
ताइपे के भूकंप विज्ञान केंद्र के प्रमुख ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह भूकंप बीते 25 सालों का सबसे शक्तिशाली था.
रॉयटर्स ने बताया कि शंघाई में भी शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया; और स्थानीय चीनी मीडिया ने बताया है कि चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के कई क्षेत्रों – फ़ूज़ौ, निंग्डे, क्वानझोउ और ज़ियामेन में भी झटके महसूस किए गए।
रॉयटर्स के अनुसार, इसके अलावा स्थानीय ताइवान समाचार रिपोर्ट कर रहे हैं कि लोग हुआलिएन में ढही हुई इमारतों में फंसे हुए हैं। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि ताइवान के पूर्वी तट पर कई चट्टानें और भूस्खलन देखने को मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि ताइपे शहर सरकार ने बताया है कि उसे अभी तक भूकंप से बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
वहीं जापान ने दक्षिणी जापानी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की है।