सूडान के हिंसाग्रस्त इलाकों में हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हुए हैं। सहायता समूह डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने यह जानकारी दी।
सहायता समूह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हमला गुरुवार को ओमरमैडुन शहर के करारी इलाके में हुआ और मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।
जनरल अब्देल फतह बुरहान के नेतृत्व वाली देश की सेना और जनरल मोहम्मद हामदेन डगालो के नेतृत्व वाले अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच अप्रैल के मध्य से तनाव खुले तौर पर संघर्ष में बदल गया।
Yesterday, MOH and @MSF teams at Al Nao hospital received more than 90 injured, after heavy shelling in multiple residential neighborhoods of Karari locality in #Omdurman, #Khartoum, many of them children. 11 people died in the shelling.
— MSF Sudan (@MSF_Sudan) October 6, 2023
इसके बाद यह संघर्ष देश के कई हिस्सों में फैल गया, जिससे राजधानी खार्तूम और पड़ोसी ओमडुरमैन शहरी युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गए। इस संघर्ष ने सूडान के पश्चिमी दारफुर इलाके में जातीय हिंसा को भी बढ़ावा दिया।
सहायता समूह ‘एमएसएफ’ ने कहा कि गुरुवार को हुए हमले में घायल हुए लोगों का इलाज ओमडुरमैन के अल नाओ अस्पताल में किया जा रहा है।