संकटग्रस्त बैंक क्रेडिट सुइस के बारे में टिप्पणी करने वाले सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार अल-खुदेयरी ने ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में सोमवार को कहा गया कि रियाद के तदावुल शेयर बाजार ने सऊदी नेशनल बैंक से खुदेयरी के इस्तीफे की घोषणा की है।
खुदेरी ने 15 मार्च को घोषणा की थी कि क्रेडिट सुइस का सबसे बड़ा शेयरधारक सऊदी नेशनल बैंक इस संकटग्रस्त बैंक को और धन नहीं देगा। इस घोषणा के बाद क्रेडिट सुइस के शेयर 30 प्रतिशत से अधिक टूट गए थे।