facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अफगानिस्तान में रूस का एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त: चार लोग बचाये गये, दो की मौत

तालिबान के परिवहन एवं नागर विमानन मंत्रालय ने एक ऑनलाइन बयान में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अरूज कोह पर्वत के समीप कुफ अब जिले में पाया गया।

Last Updated- January 22, 2024 | 6:26 PM IST
Indian plane not involved in Afghanistan aircraft crash, says Ministry, अफगानिस्तान में हुई दुर्घटना में भारतीय विमान शामिल नहीं- सरकार
सांकेतिक फोटो

अफगानिस्तान में वीकेंड को छह लोगों को लेकर जा रहा रूस का एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार चार लोगों को बचा लिया गया जबकि दो की मौत हो गयी। अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान ने सोमवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 250 किलोमीटर दूर बदख्शां प्रांत के एक पर्वतीय क्षेत्र में शनिवार को यह हादसा हुआ था।

उसके बाद बचाव दल इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भेजे गये थे जहां महज कुछ हजार लोग रहते हैं। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें हादसे के बाद बचाये गये चालक दल के चार सदस्य नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन चारों का प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें बदख्शां से काबुल लाया जा रहा है।

मुजाहिद के मुताबिक चारों की सेहत ठीक है। बदख्शां के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों के शव दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिये जायेंगे। तालिबान ने हादसे में हताहत हुए किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं बतायी है।

तालिबान के परिवहन एवं नागर विमानन मंत्रालय ने एक ऑनलाइन बयान में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अरूज कोह पर्वत के समीप कुफ अब जिले में पाया गया।

रविवार को तालिबान के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रयान ने इस हादसे की वजह ‘इंजन में गड़बड़ी’ बतायी । हालांकि उन्होंने इसे स्पष्ट नहीं किया। मास्को में रूसी नागर विमानन अधिकारियों ने बताया था कि 1978 दसॉल्ट फाल्कन-10 विमान लापता हो गया जिसमें चालक दल के चार सदस्य एवं दो यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि रूस में पंजीकृत इस विमान से संपर्क टूट गया और यह रडार स्क्रीन से गायब हो गया।

उसने बताया कि इस विमान ने थाईलैंड के यू-तपाओ-रयोंग -पट्टाया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। यह विमान गया (भारत) से उज्बेकिस्तान के ताशकंद के मार्ग पर चार्टर एंबुलेंस के तौर पर संचालित किया जा रहा था और उसका अगला गंतव्य मास्को के झुकोवस्की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे था।

रूसी अधिकारियों ने बताया कि यह विमान एथलेटिक समूह एलएलसी और एक निजी व्यक्ति का था। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) का फिलहाल विमान के मालिकों से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका है।

First Published - January 22, 2024 | 6:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट