facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब की तीर्थ यात्रा करतारपुर गलियारे के रास्ते बहाल

करतारपुर गलियारे को 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर खोला गया था

Last Updated- July 25, 2023 | 5:04 PM IST
Pilgrimage to Gurdwara Darbar Sahib in Pakistan through Kartarpur corridor resumes

पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब में भारत से मत्था टेकने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को करतारपुर गलियारा दोबारा से खोल दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गलियारा दोबारा खोलने का फैसला रावी नदी में जलस्तर कम होने के बाद लिया गया। उन्होंने बताया कि रावी नदी के जल संग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नदी के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर 20 जुलाई को करतारपुर गलियारे को बंद कर दिया गया था।

पाकिस्तान में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के अंतिम निवास स्थान व ज्योति से समाने के स्थल (समाधि स्थल) गुरुद्वारा दरबार साहिब को करतारपुर गलियारा भारत के गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है।

गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को करतारपुर गलियारे को बहाल कर दिया गया।

करतारपुर गलियारे को श्रद्धालुओं के लिए बहाल करने का फैसला सोमवार शाम को अग्रवाल की सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। उक्त बैठक में इलाके में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गई।

अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन से करतारपुर गलियारे के रास्ते यात्रा स्थगित रहने की वजह से कुल 700 यात्री पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा नहीं जा सके और अब उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा। करतारपुर गलियारे को 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर खोला गया था।

First Published - July 25, 2023 | 5:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट