facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Modi US Visit: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का किया स्वागत, बोले- ‘हमने आपको बहुत मिस किया!’

PM Modi ने एक्स पोस्ट में कहा, "व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बेहतरीन बैठक हुई। हमारी बातचीत भारत-अमेरिका दोस्ती को नई गति देगी!"

Last Updated- February 14, 2025 | 7:26 AM IST
Modi and Trump Meeting
PM Modi US Visit

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का गर्मजोशी से स्वागत किया। गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) को व्हाइट हाउस पहुंचते ही दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाया।

ट्रंप ने PM मोदी से मुलाकात के दौरान कहा, “हमने आपको बहुत मिस किया।” इसके बाद ट्रंप ने PM मोदी का परिचय अन्य अधिकारियों से कराया, जिनमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख ईलॉन मस्क (Elon Musk) भी शामिल थे।

व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “वेस्ट विंग लॉबी के पीछे का नज़ारा – @POTUS ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री @NarendraModi का @WhiteHouse में स्वागत किया।”

इस मौके पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी व्हाइट हाउस पहुंचा, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल थे।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की और लिखा, “व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बेहतरीन बैठक हुई। हमारी बातचीत भारत-अमेरिका दोस्ती को नई गति देगी!”

एक अन्य पोस्ट में पीएम ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर MAGA (Make America Great Again) की बात करते हैं। भारत में, हम ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं, जो अमेरिकी संदर्भ में MIGA (Make India Great Again) बनता है। भारत और अमेरिका मिलकर एक MEGA (Mutually Empowered Growth and Advancement) साझेदारी बना रहे हैं, जो समृद्धि को आगे बढ़ाएगा।”

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले व्हाइट हाउस पर लगे भारतीय झंडे

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले व्हाइट हाउस पर भारतीय झंडे लगाए गए। पीएम मोदी उन चुनिंदा वैश्विक नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यभार संभालने के तीन हफ्ते के भीतर आमंत्रित किया गया है।

ट्रंप संग दो बार हो चुकी है बातचीत

नवंबर 2024 के बाद से पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दो बार फोन पर बातचीत कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत के रूप में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात की और जनवरी 2025 में हुए क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लिया।

व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात से पहले मोदी की अहम बैठकें

राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबार्ड से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (स्थानीय समय) को अमेरिका पहुंचे। वह फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिका गए।

फ्रांस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार (स्थानीय समय) को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस से मुलाकात की।

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने 2005 में “स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” शुरू की थी। फरवरी 2020 में ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के संबंधों को “कम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” का दर्जा दिया गया था।

First Published - February 14, 2025 | 7:26 AM IST

संबंधित पोस्ट