facebookmetapixel
भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, $468 मिलियन के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षरछह महीने में 45% उछला Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा- पाइपलाइन मजबूत; अभी 30% और भागेगा शेयरQ3 में हर बार 30% से ऊपर रिटर्न देते हैं ये 2 दिग्गज स्टॉक्स! क्या इस बार भी देंगे बड़ा मुनाफा? चेक करें चार्टभारत और यूके स्वाभाविक साझेदार, वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति में साझेदारी महत्वपूर्ण: पीएम मोदीरोजरपे, NPCI और ओपनएआई मिलकर ChatGPT पर शुरू करेंगे ‘एजेंटिक पेमेंट्स’, ये कैसे करेगा काम?Rubicon Research IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावनारतन टाटा के बाद Tata Group में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलडॉनल्ड ट्रंप बोले – पता नहीं नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा या नहीं, लेकिन मैंने तो सात युद्ध खत्म कराएदिवाली से पहले ब्रोकरेज ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह

ईरान ने मुख्य अस्पताल तो इजरायल ने उड़ाया रिएक्टर

इजरायल से संबंधित हैकर ने ईरान के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ‘नोबिटेक्स’ से नौ करोड़ डॉलर से अधिक की रकम उड़ा ली है।

Last Updated- June 19, 2025 | 11:27 PM IST
Israel Gaza Airstrikes
प्रतीकात्मक तस्वीर

ईरान की एक मिसाइल गुरुवार तड़के दक्षिणी इजरायल के मुख्य अस्पताल पर गिरी जिससे व्यापक पैमाने पर क्षति हुई, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। अस्पताल ने यह जानकारी दी। अन्य मिसाइलें तेल अवीव के निकट एक ऊंची इमारत तथा कई अन्य आवासीय भवनों पर गिरीं। ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता का अस्तित्व नहीं बचेगा। इजरायल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।

दक्षिणी शहर बीरशेबा में स्थित ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ से काला धुआं उठता देखा गया और आपातकालीन दलों ने मरीजों को बाहर निकाला। अस्पताल की वेबसाइट के अनुसार, इस अस्पताल में 1,000 से अधिक बिस्तर हैं और यह इजरायल के दक्षिण के लगभग 10 लाख निवासियों को सेवाएं प्रदान करता है।

 इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि ईरान ने अपने हमले में कई आयुधों वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया है, जिससे सुरक्षा के लिए नई चुनौती पैदा हो गई है। कई आयुधों वाली मिसाइल इजरायल की ‘आयरन डोम’ जैसी हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए अधिक कठिन चुनौती पेश कर सकती है।  ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि वह अपने यूरोपीय समकक्षों के साथ बैठक के लिए शुक्रवार को जिनेवा जाएंगे, जिससे संकेत मिलता है कि कोई नयी कूटनीतिक पहल आकार ले सकती है। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि बैठक में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक शामिल होंगे।

इस बीच, ब्लॉकचेन विश्लेषक फर्मों का कहना है कि संभावित रूप से इजरायल से संबंधित हैकर ने ईरान के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ‘नोबिटेक्स’ से नौ करोड़ डॉलर से अधिक की रकम उड़ा ली है।

First Published - June 19, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट