facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

म्यांमा से भागकर मिजोरम आए 276 सैनिकों को भेजेगा वापस भारत, असम राइफल्स शिविर में दी गई है पनाह

नवंबर के बाद से म्यांमा के 635 सैनिक अपना देश छोड़कर मिजोरम में प्रवेश कर चुके हैं, क्योंकि उनके शिविरों पर जातीय सशस्त्र संगठनों और लोकतंत्र समर्थक बलों ने कब्जा कर लिया था।

Last Updated- January 21, 2024 | 8:22 PM IST
India will send back 276 soldiers who fled from Myanmar to Mizoram, they have been given shelter in Assam Rifles camp म्यांमा से भागकर मिजोरम आए 276 सैनिकों को भेजेगा वापस भारत, असम राइफल्स शिविर में दी गई है पनाह

भारत, म्यांमा के उन 276 सैनिकों को वापस भेजेगा जो पिछले हफ्ते जातीय उग्रवादी समूह के साथ मुठभेड़ के बाद भागकर मिजोरम चले आए थे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन सैनिकों की वापसी की यह प्रक्रिया दो दिन सोमवार और मंगलवार जारी रहेगी। मिजोरम भागकर आए म्यांमा के 600 से अधिक सैनिकों को उनके देश वापस भेजा जाएगा।

असम राइफल्स के अधिकारी ने बताया कि 276 कर्मियों को म्यांमा वायु सेना के विमानों के जरिये आइजोल के पास लेंगपुई हवाई अड्डे से पड़ोसी देश के राखिन प्रांत में सितवे तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये सैनिक 17 जनवरी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ दक्षिणी मिजोरम के लांगतलाई जिले में भारत-म्यांमा-बांग्लादेश ट्राइजंक्शन पर स्थित बांडुकबंगा गांव में घुस गए और असम राइफल्स के पास पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पास के पर्व में असम राइफल्स शिविर में ले जाया गया और बाद में उनमें से अधिकांश को लुंगलेई में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, तब से वे असम राइफल्स की निगरानी में हैं।

उन्होंने कहा कि इन 276 सैनिकों को लेंगपुई हवाई अड्डे से म्यांमा ले जाने के लिए शनिवार और रविवार को आइजोल लाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि समूह का नेतृत्व एक कर्नल करता है और इसमें 36 अधिकारी और 240 निचले स्तर के कर्मी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि नवंबर के बाद से म्यांमा के 635 सैनिक अपना देश छोड़कर मिजोरम में प्रवेश कर चुके हैं, क्योंकि उनके शिविरों पर जातीय सशस्त्र संगठनों और लोकतंत्र समर्थक बलों ने कब्जा कर लिया था।

उन्होंने बताया कि उनमें से 359 सैनिकों को पहले ही उनके देश वापस भेजा जा चुका है।

First Published - January 21, 2024 | 8:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट