facebookmetapixel
Share Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे

रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे भारत-यूनान, माइग्रेशन समझौते पर जल्द पूरा होगा काम

PM मोदी ने एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ‘आज भारत और यूनान भूराजनीतिक और क्षेत्रीय मसलों पर सहयोग कर रहे हैं

Last Updated- August 25, 2023 | 10:54 PM IST
India, Greece to boost defence cooperation, migration pact

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दिन की यूनान यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रक्षा साझेदारी मजबूत करने और आव्रजन व आवाजाही समझौते पर जल्द काम पूरा करने का फैसला किया है।

मोदी ने कहा, ‘रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में भारत और यूनान सैन्य समझौते के अलावा रक्षा औद्योगिक सहयोग मजबूत करने पर भी सहमत हुए हैं। हमने फैसला किया है कि भारत-यूनान संवाद ढांचा बनाया जाएगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के स्तर का होगा।’

दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। मोदी ने एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ‘आज भारत और यूनान भूराजनीतिक और क्षेत्रीय मसलों पर सहयोग कर रहे हैं।’

मोदी ने यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ एथेंस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों तथा कृषि के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने का फैसला किया है।’

यह 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूनान दौरा है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसमें द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें व्यापार एवं निवेश, रक्षा, तकनीक, बुनियादी ढांचा, डिजिटल भुगतान, शिपिंग, फार्मा, कृषि, माइग्रेशन और मोबिलिटी व अन्य शामिल हैं। दोनों देशों ने यूरोपीय संघ, भारत प्रशांत और भूमध्यसागर सहित कई अन्य क्षेत्रीय व बहुपक्षीय समलों पर चर्चा की।

दोनों देशों ने हाल ही में यूनान में अपना सबसे बड़ा नौसेना का संयुक्त अभ्यास किया था। यूनान के वायुसेना के प्रमुख जून 2023 में भारत आए थे और उन्होंने यहां सेना के प्रमुख से मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दोनों देशों ने कुशल प्रवासन की सुविधा के लिए जल्द ही एक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौता करने का फैसला किया है। इससे दोनों देशों के बीच कुशल लोगों की आवाजाही हो सकेगी। दोनों प्राचीन देशों के बीच प्राचीन समय से समुद्री यात्रा होती रही है।

ऐसे में समुद्री कानून और विशेष प्रावधानों के मुताबिक स्वतंत्र, खुले और नियम आधारित भूमध्य सागर और भारत प्रशांत को लेकर दोनों देशों ने अपने विचार साझा किए। दोनों देशों के बीच यूक्रेन संकट पर भी बात हुई।

मोदी ने कहा, ‘भारत और यूनान इसे सुलझाने के लिए कूटनीति और बातचीत का समर्थन करते हैं।’

कारोबार पर गोलमेज वार्ता
दोनों देशों ने संयुक्त भारत-यूनान कारोबारी गोलमेज बातचीत की। इसमें भारत और यूनान के शिपिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा व अन्य क्षेत्रों के प्रमुख सीईओ ने हिस्सा लिया।

अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अक्षय ऊर्जा क्षेत्र, स्टार्टअप, फार्मा, आईटी, डिजिटल भुगतान और बुनियादी ढांचे व कारोबार में तेजी लाने के लिए की गई विभिन्न पहल की चर्चा की। उन्होंने उद्योग के प्रमुखों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों और भारत व यूनान के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने को भी संज्ञान में लिया।

मित्सोताकिस ने कहा कि दोनों पक्ष विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, ‘विशेषकर यूक्रेन में उथल-पुथल और युद्ध के दौर में।’

उन्होंने कहा, ‘हाल के वर्षों में हमारे संबंधों में काफी सुधार हुआ है और अर्थव्यवस्था, रक्षा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक द्विपक्षीय सहयोग की गुंजाइश है।’

मित्सोताकिस ने कहा, ‘हमारा पहला उद्देश्य हमारे द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करना है।’

इसके बाद मोदी को एक समारोह उन्होंने ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। यह यूनान का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। यूनान की राष्ट्रपति राष्ट्रपति कैटरीना एन साकेलारोपोलू ने उन्हें यह सम्मान दिया। उन्होंने एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

First Published - August 25, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट