facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

बॉलीवुड जैसी अजीब कहानी गढ़कर इतिहास बदलने की कोशिश कर रहा भारत : पाकिस्तान

पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि यह ‘दुखद है कि एक परमाणु-सशस्त्र देश का सैन्य नेतृत्व गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहा है

Last Updated- October 15, 2025 | 9:52 PM IST
Pakistan

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारत ‘बॉलीवुड शैली की विचित्र पटकथा गढ़कर’ इतिहास को ‘बदलने’ की कोशिश कर रहा है। यह बयान भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई द्वारा मंगलवार को की गई उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की सेना द्वारा मरणोपरांत प्रदान किए गए पुरस्कारों की सूची का हवाला देते हुए कहा कि समझा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पड़ोसी देश के 100 से अधिक सैनिक मारे गए।

पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि यह ‘दुखद है कि एक परमाणु-सशस्त्र देश का सैन्य नेतृत्व गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहा है।’ बयान में कहा गया है, ‘भारतीय नेतृत्व बॉलीवुड शैली की विचित्र पटकथा गढ़कर इतिहास को अपनी पसंद के अनुसार बदलने की कोशिश कर रहा है।’ इसमें कहा गया है, ‘अनावश्यक शेखी बघारना और अनुचित बयानबाजी, दक्षिण एशिया में राष्ट्रवाद का एक नया चक्र शुरू कर सकती है और शांति व स्थिरता के लिए गंभीर परिणाम उत्पन्न कर सकती है।’

उसने चेतावनी देते हुए कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों और उनके राजनीतिक नेताओं को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान की जनता और उसकी सेना अपने देश की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम और संकल्पित हैं। किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब तेजी, दृढ़ता और तीव्रता से दिया जाएगा, ऐसा जवाब जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।’

First Published - October 15, 2025 | 9:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट