facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

भारत को ग्लोब नेटवर्क की संचालन समिति में मिला स्थान, भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में निभाएगा अहम भूमिका

ग्लोब नेटवर्क में नेतृत्व प्रदान करने के लिए संचालन समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 13 सदस्य हैं।

Last Updated- September 26, 2024 | 6:07 PM IST
India gets a place in the steering committee of Globe Network, will play an important role in curbing corruption भारत को ग्लोब नेटवर्क की संचालन समिति में मिला स्थान, भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में निभाएगा अहम भूमिका

भारत को वैश्विक भ्रष्टाचार रोधी मंच ग्लोब नेटवर्क की 15 सदस्यीय संचालन समिति के लिए गुरुवार को बीजिंग में विभिन्न चरणों के मतदान के बाद चुना गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ग्लोब नेटवर्क में नेतृत्व प्रदान करने के लिए संचालन समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 13 सदस्य हैं। ग्लोब नेटवर्क में 121 सदस्य देश और 219 सदस्य प्राधिकार शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग में भ्रष्टाचार निरोधक कानून प्रवर्तन प्राधिकारों के वैश्विक परिचालन नेटवर्क (ग्लोब नेटवर्क) की पांचवीं पूर्ण बैठक के दौरान बहु-चरणीय मतदान प्रक्रिया के बाद भारत को संचालन समिति के लिए चुना गया।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘संचालन समिति के सदस्य के रूप में भारत भ्रष्टाचार और संपत्ति वसूली के खिलाफ वैश्विक एजेंडे को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भ्रष्टाचार से निपटने में भारत की विशेषज्ञता और अनुभव ग्लोब नेटवर्क के लिए अहम होगा।’’

ग्लोब नेटवर्क के लिए भारत की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय केंद्रीय प्राधिकार है, जबकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इसके सदस्य प्राधिकार हैं। सीमा पार वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जी-20 की पहल ग्लोब नेटवर्क को 2020 में भारत से मजबूत समर्थन मिला।

Also read: भारत का प्राइवेट डेट मार्केट 2024 में 1,800 करोड़ डॉलर AUM को करेगा पार, बढ़ रहा निवेशकों का विश्वास: रिपोर्ट

इस मंच को आधिकारिक तौर पर जून 2021 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष सत्र (यूएनजीएएसएस) में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान शुरू गया था। सीबीआई के बयान में कहा गया है कि यह एक खास मंच बनकर उभरा है, जहां दुनिया भर की एजेंसियां ​​सर्वोत्तम प्रथाओं, आपराधिक खुफिया जानकारी साझा करती हैं, रणनीति विकसित करती हैं और भ्रष्टाचार से निपटने के साझा उद्देश्य में सहयोग करती हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘ग्लोब नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है और भारत की भागीदारी सीमा पार वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार से निपटने के उसके प्रयासों को मजबूत करेगी।’’ बयान में कहा गया है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान भ्रष्टाचार से निपटने के लिए दो उच्च-स्तरीय सिद्धांतों को अपनाया गया था। इसमें ग्लोब नेटवर्क के लाभ उठाने का विस्तृत विवरण दिया गया था।

First Published - September 26, 2024 | 6:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट