facebookmetapixel
IPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौताMFI सेक्टर में 4.5 करोड़ खातों की कमी से बढ़ी चिंता, DFS सचिव ने कहा: यह आत्ममंथन का समयटूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCS

भारत दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता: व्हाइट हाउस

Last Updated- December 11, 2022 | 1:10 PM IST

 वैश्विक कोवड-19 महामारी के खिलाफ टीकों की आपूर्ति में भारत की अहम भूमिका को स्वीकारते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह (भारत) दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता है। व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपनी अभूतपूर्व निर्माण क्षमता के कारण देश (भारत) एक प्रमुख टीका निर्यातक बन गया है।’’

एक सवाल के जवाब में डॉ. झा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच रणनीतिक सुरक्षा वार्ता, क्वाड की कोरोना वायरस पर साझेदारी जो बाइडन प्रशासन के लिए अहम थी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत दुनिया के लिए टीकों का एक महत्वपूर्ण निर्माता है। मेरा मतलब सिर्फ भारत के लिए ही नहीं है, यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण बात है।’’

दुनिया को टीकों की आपूर्ति करने के बाइडन प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए, डॉ. झा ने कहा कि अमेरिका उन्हें हर निम्न और कई निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए उपलब्ध कराना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 100 ऐसे देश हैं जो कोवैक्स के माध्यम से मुफ्त टीके प्राप्त करने के योग्य हैं – जहां हम अब भी दान के लिए उपलब्ध टीके उपलब्ध कराते हैं।’’

झा ने दावा किया कि बाइडन ने वैश्विक स्वास्थ्य पर अमेरिकी नेतृत्व को इस तरह से बहाल किया है जो ‘‘पूर्व राष्ट्रपति से बहुत अलग’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिका नेतृत्व करना जारी रखे, अमेरिकियों और दुनिया की बेहतर सुरक्षा के लिए यह एक छोटा सा निवेश है।’’

First Published - October 26, 2022 | 1:13 PM IST

संबंधित पोस्ट