facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Glenmark Pharma ने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ सुलझाया विवाद

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स अमेरिकी प्राइस-फिक्सिंग केस को निपटाने के लिए $30 मिलियन का भुगतान करेगी

Last Updated- August 22, 2023 | 11:20 PM IST
Glenmark Pharma settles dispute with US Department of Justice

मुंबई की दवा निर्माता ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा है कि उसने कॉलेस्टेरोल दवा प्रवास्टैटिन के मूल्य निर्धारण से संबं​धित अपने अदालती मामले को निपटाने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के एंटीट्रस्ट डिवीजन संग समझौता किया है और 6 किस्तों में 3 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उसने 2023 और 2025 के बीच जनेरिक दवा प्रवास्टैटिन से संबं​धित पूर्व कर्मचारियों की मूल्य निर्धारण प्रणालियों के संबंध में डीओजे के साथ अपनी सभी अदालती प्रक्रिया को निपटा लिया है। ग्लेनमार्क का शेयर मंगलवार को बीएसई पर करीब 2 प्रतिशत गिर गया।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक. यूएसए ने तीन वर्षीय डेफर्ड प्रोसीक्यूशन एग्रीमेंट किया है जिसमें 3 करोड़ डॉलर का भुगतान शामिल है, जो 6 किस्तों में चुकाना है। यदि कंपनी इस समझौते की शर्तों का पालन करने में विफल रहती है तो डीओजे लंबित ‘सुपरसीडिंग इंडिक्टमेंट’ को खारिज कर सकता है।

ग्लेनमार्क के अध्यक्ष संजीव कृष्ण ने एक बयान में कहा, ‘ग्लेनमार्क सामाजिक और नैतिक रूप से जिम्मेदार कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके पास अपनी अनुपालन प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए व्यापक संसाधन मौजूद हैं।’

First Published - August 22, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट