मुंबई की दवा निर्माता ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा है कि उसने कॉलेस्टेरोल दवा प्रवास्टैटिन के मूल्य निर्धारण से संबंधित अपने अदालती मामले को निपटाने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के एंटीट्रस्ट डिवीजन संग समझौता किया है और 6 किस्तों में 3 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी।
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उसने 2023 और 2025 के बीच जनेरिक दवा प्रवास्टैटिन से संबंधित पूर्व कर्मचारियों की मूल्य निर्धारण प्रणालियों के संबंध में डीओजे के साथ अपनी सभी अदालती प्रक्रिया को निपटा लिया है। ग्लेनमार्क का शेयर मंगलवार को बीएसई पर करीब 2 प्रतिशत गिर गया।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक. यूएसए ने तीन वर्षीय डेफर्ड प्रोसीक्यूशन एग्रीमेंट किया है जिसमें 3 करोड़ डॉलर का भुगतान शामिल है, जो 6 किस्तों में चुकाना है। यदि कंपनी इस समझौते की शर्तों का पालन करने में विफल रहती है तो डीओजे लंबित ‘सुपरसीडिंग इंडिक्टमेंट’ को खारिज कर सकता है।
ग्लेनमार्क के अध्यक्ष संजीव कृष्ण ने एक बयान में कहा, ‘ग्लेनमार्क सामाजिक और नैतिक रूप से जिम्मेदार कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके पास अपनी अनुपालन प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए व्यापक संसाधन मौजूद हैं।’