facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

Forbes 2025 report में बड़ा खुलासा, US जाकर अरबपति बन रहे भारतीय

1980 में हिमाचल के गांव से अमेरिका गए जय चौधरी ने वहां पढ़ाई की और Zscaler साइबर सुरक्षा कंपनी बनाई, आज डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के साथ वो सबसे अमीर NRI है

Last Updated- July 10, 2025 | 5:31 PM IST
Jay Chaudhry Zscaler
Jay Chaudhry Zscaler

फ़ोर्ब्स की नई सूची के अनुसार, भारतीय मूल के अरबपतियों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक हो गई है, जिसने इज़राइल को भी पीछे छोड़ दिया है। 2025 में भारत के 12 अरबपति इस सूची में शामिल हुए हैं, जबकि इज़राइल और ताइवान के अरबपतियों की संख्या 11-11 है। प्रतिष्ठित फ़ोर्ब्स 2025 की रिपोर्ट “अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासी” में इस बात की पुष्टि की गई है कि भारतीय मूल के उद्यमी और पेशेवर अब वैश्विक आर्थिक मंच पर अहम भूमिका निभा रहे हैं। सबसे अमीर भारतीय-अमेरिकी हैं जय चौधरी, जिनकी संपत्ति $17.9 बिलियन याने 1,53,414 करोड़ रुपये है। हिमाचल प्रदेश के एक छोटे गाँव में जन्मे जय ने 1980 के दशक में अमेरिका जाकर शिक्षा प्राप्त की और वहां Zscaler नामक साइबर सुरक्षा कंपनी की स्थापना की।

Also Read: BS Special: जानिए, देश की आधी से ज्यादा चाय उगानेवालों की कहानी, आंकड़ों की जुबानी

125 विदेशी मूल के अरबपति अब अमेरिका में रह रहे हैं, जो 2022 में 92 थे। ये अरबपति 43 देशों से हैं और अमेरिका के कुल अरबपतियों का 14% हिस्सा बनाते हैं। इनकी कुल संपत्ति $1.3 ट्रिलियन है, जो अमेरिका के कुल अरबपति संपत्ति ($7.2 ट्रिलियन) का 18% है। ताइवान अब 11 अरबपतियों के साथ इज़राइल के बराबर हो गया है, जबकि 2022 में केवल 4 ताइवानी अरबपति थे। फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट बताती है कि जहाँ अमेरिकी अरबपतियों में से 25% ने अपनी संपत्ति विरासत में पाई, वहीं प्रवासी अरबपतियों में से 93% ने अपनी दौलत खुद बनाई है (Self-Made)। इनमें से 53 अरबपति टेक्नोलॉजी क्षेत्र से और 28 वित्त क्षेत्र से जुड़े हैं।

2025 की फ़ोर्ब्स सूची में शामिल भारतीय मूल के अरबपति:

नाम कुल संपत्ति ($B) क्षेत्र
जय चौधरी 17.9 साइबर सुरक्षा (Zscaler)
विनोद खोसला 9.2 सन माइक्रोसिस्टम्स, वेंचर कैपिटल
राकेश गंगवाल 6.6 एयरलाइन
रोमेश टी. वाधवानी 5.0 सॉफ्टवेयर
राजीव जैन 4.8 वित्त
कावितार्क राम श्रीराम 3.0 गूगल, वेंचर कैपिटल
राज सरदाना 2.0 टेक्नोलॉजी सेवाएं
डेविड पॉल 1.5 मेडिकल उपकरण
निकेश अरोड़ा 1.4 साइबर सुरक्षा, सॉफ्टबैंक, गूगल
सुंदर पिचाई 1.1 अल्फाबेट (गूगल की मूल कंपनी)
सत्य नडेला 1.1 माइक्रोसॉफ्ट
नीरजा सेठी 1.0 आईटी कंसल्टिंग

अन्य देशों के अरबपति और भारत की तुलना

  • एलन मस्क (दक्षिण अफ्रीका मूल) अमेरिका के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति $393.1 बिलियन है।
  • सर्गेई ब्रिन (रूस से प्रवासी), गूगल के सह-संस्थापक, हैं दूसरे स्थान पर — $139.7 बिलियन।
  • जेंसन हुआंग (ताइवान मूल), Nvidia के सीईओ, तीसरे स्थान पर — $137.9 बिलियन। 

हर साल कैसे अरबपति बन रहे कुछ भारतीय, Knight Franks की Global Wealth report-2025 में हुआ बड़ा खुलासा

 

First Published - July 10, 2025 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट