facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी, सिंगर ने फैंस को दी सुरक्षा की जानकारी

यह हमला एपी ढिल्लों के नए म्यूजिक वीडियो "ओल्ड मनी," जिसमें सलमान खान भी शामिल हैं, के रिलीज़ होने के कुछ हफ्तों बाद हुआ।

Last Updated- September 03, 2024 | 7:56 PM IST
AP Dhillon

रविवार रात को कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में जन्मे इस कनाडाई कलाकार ने मंगलवार को अपने फैंस को अपनी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त किया और उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं सुरक्षित हूं। मेरे लोग सुरक्षित हैं। जिन्होंने मेरी खैरियत पूछी, उन सभी का धन्यवाद। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

रिपोर्ट्स में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ब्रिटिश कोलंबिया के विक्टोरिया द्वीप पर उनके घर के पास गोलीबारी की आवाज़ सुनी गई और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोडारा ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।

AP Dhillion Insta story scrrenshot

यह हमला एपी ढिल्लों के नए म्यूजिक वीडियो “ओल्ड मनी,” जिसमें सलमान खान भी शामिल हैं, के रिलीज़ होने के कुछ हफ्तों बाद हुआ।

सोशल मीडिया पर एक धमकी भरे संदेश में दावा किया गया कि 1 सितंबर की रात को इस गिरोह ने कनाडा में दो स्थानों पर गोलीबारी की—एक विक्टोरिया द्वीप पर और दूसरा वुडब्रिज, टोरंटो में। इस संदेश में एपी ढिल्लों को भी धमकी दी गई, जिसमें उनके सलमान खान से कथित संबंधों का ज़िक्र करते हुए कहा गया कि “अपनी हद में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मारे जाओगे।”

इस बीच, कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पोस्ट की सत्यता और गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही हैं। अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि नवंबर 2023 में, लॉरेंस बिश्नोई ने वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुई एक गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने 1998 में राजस्थान में सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप के बाद से सलमान के खिलाफ बदला लेने की कसम खाई है। पिछले साल, इस गिरोह के सदस्यों ने सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर भी इसी तरह की गोलीबारी की थी।

First Published - September 3, 2024 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट