facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी, सिंगर ने फैंस को दी सुरक्षा की जानकारी

यह हमला एपी ढिल्लों के नए म्यूजिक वीडियो "ओल्ड मनी," जिसमें सलमान खान भी शामिल हैं, के रिलीज़ होने के कुछ हफ्तों बाद हुआ।

Last Updated- September 03, 2024 | 7:56 PM IST
AP Dhillon

रविवार रात को कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में जन्मे इस कनाडाई कलाकार ने मंगलवार को अपने फैंस को अपनी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त किया और उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं सुरक्षित हूं। मेरे लोग सुरक्षित हैं। जिन्होंने मेरी खैरियत पूछी, उन सभी का धन्यवाद। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

रिपोर्ट्स में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ब्रिटिश कोलंबिया के विक्टोरिया द्वीप पर उनके घर के पास गोलीबारी की आवाज़ सुनी गई और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोडारा ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।

AP Dhillion Insta story scrrenshot

यह हमला एपी ढिल्लों के नए म्यूजिक वीडियो “ओल्ड मनी,” जिसमें सलमान खान भी शामिल हैं, के रिलीज़ होने के कुछ हफ्तों बाद हुआ।

सोशल मीडिया पर एक धमकी भरे संदेश में दावा किया गया कि 1 सितंबर की रात को इस गिरोह ने कनाडा में दो स्थानों पर गोलीबारी की—एक विक्टोरिया द्वीप पर और दूसरा वुडब्रिज, टोरंटो में। इस संदेश में एपी ढिल्लों को भी धमकी दी गई, जिसमें उनके सलमान खान से कथित संबंधों का ज़िक्र करते हुए कहा गया कि “अपनी हद में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मारे जाओगे।”

इस बीच, कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पोस्ट की सत्यता और गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही हैं। अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि नवंबर 2023 में, लॉरेंस बिश्नोई ने वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुई एक गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने 1998 में राजस्थान में सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप के बाद से सलमान के खिलाफ बदला लेने की कसम खाई है। पिछले साल, इस गिरोह के सदस्यों ने सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर भी इसी तरह की गोलीबारी की थी।

First Published - September 3, 2024 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट