facebookmetapixel
90,000 करोड़ के समूह का ग्रीन एनर्जी में प्रवेश, जानिए क्यों है ये खबर खासMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोपEditorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तय

Elon Musk vs Mark Zuckerberg: कैज फाइट को लेकर जुकरबर्ग ने दिया नया बयान, मस्क को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Zuckerberg ने कहा, ‘मुझे यह खेल पसंद है और मैं उस दिन से लड़ने के लिए तैयार हूं, जिस दिन से Musk ने मुझे चुनौती दी थी। यदि वह कभी किसी वास्तविक तिथि पर सहमत होते है।

Last Updated- August 12, 2023 | 10:09 AM IST
Elon Musk vs Mark Zuckerberg: Zuckerberg gave a new statement regarding the cage fight, said this big thing about Musk

Musk vs Zuck: ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) और मेटा के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बीच केज फाइट (cage fight) को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच फेसबुक बॉस ने एक नया बयान जारी किया है।

जुकरबर्ग ने कहा, ‘मुझे यह खेल पसंद है और मैं उस दिन से लड़ने के लिए तैयार हूं, जिस दिन से ईलॉन ने मुझे चुनौती दी थी। यदि वह कभी किसी वास्तविक तिथि (actual date) पर सहमत होते है, तो आप इसे मुझसे सुनेंगे। तब तक, कृपया मान लें कि वह जो कुछ भी कहते हैं उस पर सहमति नहीं बनी है।’

मैं अपनी अगली फाइट की डिटेल शेयर करूंगा- जुकरबर्ग

जुकरबर्ग ने आगे कहा, ईलॉन के लिए मैं अपनी सांसें नहीं रोक रहा हूं, लेकिन जब मैं तैयार हो जाऊंगा तो अपनी अगली फाइट के बारे में डिटेल साझा करूंगा। जब मैं प्रतिस्पर्धा करता हूं, तो मैं इसे इस तरह से करना चाहता हूं जिससे खेल के टॉप पर मौजूद विशिष्ट एथलीटों पर ध्यान जाए। आप इसे अच्छी तरह से करने और एक शानदार कार्ड बनाने के लिए UFC या ONE जैसे पेशेवर संगठनों के साथ काम करके ऐसा करते हैं।’

मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी तब आई है जब मस्क ने पहले कहा था कि UFC फाइट की देखरेख नहीं करेगा।

कैज फाइट की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

मस्क ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘फाइट का प्रबंधन मेरे और जुकरबर्ग के फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। UFC इसका प्रबंधन नहीं करेगी। लाइवस्ट्रीम इस प्लेटफॉर्म (X) और मेटा पर होगा। कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा, इसलिए कुछ भी आधुनिक नहीं होगा। मैंने इटली के PM और संस्कृति मंत्री से बात की। वे एक विशिष्ठ स्थान पर सहमत हुए हैं।’

मार्क जुकरबर्ग के साथ कैज फाइट के ईलॉन मस्क के साहसिक विचार से इटली की सरकार चर्चा में है। लेकिन, प्रसिद्ध कोलोसियम आयोजन स्थल नहीं होगा। मस्क और जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर इस बात का संकेत दिया है।

कैज फाइट रोम में नहीं होगी

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इटली के संस्कृति मंत्री गेन्नारो सांगिउलिआनो इस आयोजन पर विचार कर रहे हैं। लेकिन यह रोम में नहीं होगा। मस्क और जुकरबर्ग के बीच मुकाबले की बातें तब शुरू हुईं, जब एक्स का स्वामित्व रखने वाले मस्क ने ‘थ्रेड्स’ नाम से ट्विटर का एक नया प्रतिद्वंद्वी उतारने संबंधी मेटा (फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी) के ट्वीट का जवाब दिया था।

First Published - August 12, 2023 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट