facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Donald Trump की जीत के लिए Elon Musk ने खोल दिया पिटारा, खर्च कर डाले इतने करोड़ रुपये

मस्क ने लगातार ट्रम्प का समर्थन किया है। यहां तक ​​कि पूर्व राष्ट्रपति को टेक्सास में स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च देखने के लिए इन्वाइट किया है।

Last Updated- December 07, 2024 | 1:51 PM IST

टेस्ला के मालिक अरबपति ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को जितवाने के लिए कम से कम 270 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। इसी के साथ वह देश में सबसे बड़ा पोलिटिकल डोनेशन करने वाले व्यतक्ति बन गए हैं।

नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन ओपनसीक्रेट्स के डेटा से पता चलता है कि मस्क का योगदान 2010 के बाद से किसी भी एक राजनीतिक डॉनर के खर्च से अधिक रहा। ट्रम्प के मुखर समर्थक मस्क ने उनके राष्ट्रपति अभियान की फंडिंग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें डोर टू डोर, कैंपेन और रैलियों में उपस्थिति जैसे अभियान की फंडिंग शामिल है।

अपने फाइनेंशियल सपोर्ट के साथ मस्क ने ट्रम्प के आने वाले प्रशासन में लागत में कटौती करने वेक एडवाइजर की भूमिका हासिल कर ली है। उल्लेखनीय है कि ट्रम्प को चुनावी दौड़ में आगे बढ़ाने और गति देने में मदद करने में मस्क के प्रयास महत्वपूर्ण रहे हैं।

सबसे ज्यादा पॉलिटिकल चंदा देने वाले टीम मेलन से आगे निकले मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में मस्क के 270 मिलियन डॉलर के योगदान ने रिपब्लिकन डोनर टिम मेलन द्वारा निर्धारित पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने लगभग 200 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था।

फेडरल इलेक्शन कमीशन में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, मस्क ने अमेरिका राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रम्प को 238 मिलियन डॉलर का दान दिया। इसके अलावा 20 मिलियन डॉलर आरबीजी पीएसी को भी दिए गए। इसका उद्देश्य विज्ञापन के जरिए गर्भपात को लेकर ट्रम्प के रुख को नरम दिखाना था।

मस्क और ट्रम्प के बीच मजबूत संबंध

मस्क ने लगातार ट्रम्प का समर्थन किया है। यहां तक ​​कि पूर्व राष्ट्रपति को टेक्सास में स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च देखने के लिए इन्वाइट किया है। ट्रंप द्वारा नव निर्मित सरकारी एफिशिएंसी डिपार्टमेंट (DOGE) का नेतृत्व करने के लिए मस्क को चुनने से दोनों के बीच संबंध और गहरे हो गए हैं।

First Published - December 7, 2024 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट