facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Donald Trump का चुनाव से पहले बड़ा वादा, राष्ट्रपति बने तो विदेशी ग्रेजुएट छात्रों को देंगे ग्रीन कार्ड

Trump ने गुरुवार को कहा कि जो विदेशी छात्र अमेरिकी कॉलेजों से ग्रेजुएशन करते हैं, उन्हें अपने आप अमेरिका में रहने और काम करने के लिए ग्रीन कार्ड (green card) मिल जाना चाहिए

Last Updated- June 21, 2024 | 12:36 PM IST
Former U.S. President and Republican presidential candidate Trump
File Photo: Former U.S. President and Republican presidential candidate Donald Trump

US Green Card: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) चुनाव से पहले एक चौंकाने वाला सुझाव दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि जो विदेशी छात्र अमेरिकी कॉलेजों से ग्रेजुएशन करते हैं, उन्हें अपने आप अमेरिका में रहने और काम करने के लिए ग्रीन कार्ड (green card) मिल जाना चाहिए। बता दें कि इसमें जूनियर कॉलेज भी शामिल हैं।

ट्रंप ने यह बयान गुरुवार को प्रसारित David Sacks द्वारा आयोजित उद्यम पूंजीपतियों और तकनीकी निवेशकों के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में दिया।

ट्रंप ने पॉडकास्ट में कहा कि ‘अमेरिका को दुनिया के उच्च योग्यता वाले लोगों को यहां रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश में रुकना चाहते हैं और उनके पास कोई अच्छी प्लानिंग है, जिससे देश को फायदा हो सकता है तो उन्हें यहां रोकना चाहिए।

यह भी पढ़ेंUS: सीमा पर शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए राष्ट्रपति बाइडन पर हुआ पहला मुकदमा

ट्रंप ने बताया कि वह ऐसी कई कहानियां जानते है, जहां लोगों ने अमेरिका से ग्रेजुएशन की डिग्री ली और उनके पास बेहतरीन बिजनेस आइडिया भी थे, लेकिन वह ग्रीन कार्ड न होने के कारण देश में नहीं रह सके। उन्होंने वादा किया कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो अपनी इस बात को सच साबित करेंगे।

अगर ट्रंप अपना वादा पूरा करते हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा भारतीय छात्रों को होगा जो लाखों की तादाद में अमेरिका पढ़ाई कर रहे हैं।

बता दें कि ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बाइडन सरकार ने अवैध अप्रवासियों से जुड़ी एक नई नीति की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने हाल ही में कहा कि अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकों से शादी करने पर कानूनी दर्जा प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए कानूनों में बदलाव किया। बाइडन सरकार की यह नई नीति उन लोगों पर लागू होगी, जो कम से कम 10 साल से अमेरिका में रह रहे हैं और 17 जून 2024 से पहले अमेरिकी नागरिक से शादी की हो। सराकार का मानना है कि इससे करीब पांच लाख लोगों को फायदा होगा।

First Published - June 21, 2024 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट