facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

Donald Trump: आठ गाड़ियों का काफिला, 15 फ्लोर चढ़ने में 1 घंटे पार; ट्रंप ने खुद को दिया निर्दोष करार

अदालत ने आदेश दिया कि डोनाल्ड ट्रंप को 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरना होगा, जिसका भुगतान वह स्टॉर्मी डैनियल को करेंगे

Last Updated- April 05, 2023 | 7:54 AM IST
गोपनीय दस्तावेज मामले में ट्रंप के खिलाफ न्यायाधीश ने सुनवाई स्थगित की, Judge adjourns hearing against Trump in confidential documents case

अमेरिका के 74 वर्षीय रिपब्लिकन नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार (4 अप्रैल) को मैनहट्टन की एक अदालत के समक्ष पेश हुए। पेशी में ट्रंप ने अपने ऊपर लगे सभी 34 आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद को निर्दोष करार दिया।

सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश दिया कि डोनाल्ड ट्रंप को 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरना होगा। इसका भुगतान वह स्टॉर्मी डैनियल को करेंगे। मामले की अगली सुनवाई 8 महीने बाद 4 दिसंबर को होगी।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित तौर पर 1,30,000 अमेरिकी डॉलर की रकम गुप्त तरीके से दी थी, ताकि वह ट्रंप के साथ अपने कथित निजी संबंधों को सार्वजनिक न करें और मुंह बंद रखें।

इसके बाद ट्रंप के खिलाफ यह आपराधिक मामला चलने लगा। इस आरोप से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। सुनवाई से पहले ही मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को इस तरह के आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया हो।

वादी पक्ष ने यह आरोप लगाया है कि 2016 के चुनावों से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को ट्रंप की तरफ से जो भुगतान किया गया था, उसमें से ज्यादातर चेकों पर ट्रंप ने खुद हस्ताक्षर किए थे।

मैनहट्टन जिला अटॉर्नी कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रंप की तरफ से कुल मिलाकर 11 चेक गलत उद्देश्य के लिए जारी किए गए थे। इनमें से 9 चेक पर ट्रंप के हस्ताक्षर थे।

हालांकि ट्रंप इन आरोपों को शुरू से नकारते आ रहे हैं। ट्रंप ने स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जुआन एम मर्चेन के सामने व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने के 34 आपराधिक आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।

कोर्ट पहुंचने से पहले ट्रंप की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

ट्रंप के पहुंचने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तैयारी कर ली थी। आठ गाड़ियों के काफिले के साथ ट्रंप जैसे ही अदालत पहुंचे, उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रंप को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही समय बाद उनके समर्थकों ने उनकी टी-शर्ट पहने एक मगशॉट तस्वीर जारी की जिसमें कहा गया था कि वे दोषी नहीं हैं।

ट्रंप की पेशी के दौरान जस्टिस जुआन मर्चेन ने यह आदेश दिया कि कोर्ट रूम में न किसी प्रकार के टीवी कैमरों की अनुमति दी जाएगी और न ही प्रसारण किया जाएगा। ट्रंप को 15 फ्लोर के कोर्ट रूम तक पहुंचने में 1 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा था।

हालांकि ट्रंप के पर्सनल वकील ने अमेरिकी मीडिया को बयान दिया कि वह वर्ष 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने के इच्छुक रिपब्लिकन पार्टी के नेता राष्ट्रपति ट्रंप के आपराधिक मामले में दोषी होने से इनकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि ट्रंप पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल को रकम देने की वजह से इस मामले का सामना कर रहे हैं। अदालत में पेश होने के तुरंत बाद ट्रंप फ्लोरिडा वापस लौट जाएंगे और शाम को पाम बीच स्थित अपने घर मार-आ-लागो में बयान देंगे।

कोर्ट में पेशी से पहले समर्थकों को भेजा मेल

अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा और दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले आखिरी ईमेल है। उन्होंने मेल में कोर्ट की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और कहा कि अमेरिका तीसरा मार्क्सवादी देश बन रहा है।

ट्रंप ने मामले की सुनवाई कर रहे जज को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि वह जज बहुत ही बड़ा पक्षपाती है और उनका परिवार ट्रंप फैमिली से नफरत करता है।

आखिर में ट्रंप ने कोर्ट को ‘कंगारू कोर्ट’ भी कह डाला।

गिरफ्तारी से पहले ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आज अमेरिका में यह दिन आ गया है कि विपक्षी दल के उस शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है जिसने कोई भी अपराध नहीं किया है।

First Published - April 5, 2023 | 7:45 AM IST

संबंधित पोस्ट