पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के एक सम्मेलन में इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जमीयत उलेमा इस्लाम-फज़ल (जेयूआई-एफ) पार्टी के सम्मेलन में रविवार को हमला हुआ था। सम्मेलन में पार्टी के 400 से ज्यादा सदस्यों ने हिस्सा लिया था। यह सम्मेलन खार शहर में हुआ था, जिसकी सीमा अफगानिस्तान से लगी हुई है।
प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली। बजौर कबायली जिले की राजधानी खार में हुए हमले में 120 से अधिक लोग ज़ख्मी भी हुए हैं।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जिला मुख्यालय अस्पताल के डॉ. लियाकत अली ने बताया कि विस्फोट के बाद 43 शव अस्पताल लाए गए थे और अब तक बाजौर विस्फोट में कुल 63 लोगों की मौत हो चुकी है।
अली ने कहा कि गंभीर रूप से जख्मी एक शख्स की पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरएच) में मौत हो गई, जबकि चार अन्य की कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल पेशावर में और दो की टिमरगारा अस्पताल में मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 13 शव, मृतकों के रिश्तेदारों को सौंप दिए गए। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि 123 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।