facebookmetapixel
₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेल

अमेरिकी प्रतिबंध से कच्चे तेल के दाम व ढुलाई लागत में होगी वृद्धि

ट्रेडर्स और विश्लेषकों ने कहा कि रूसी तेल के बड़े खरीदार भारत और चीन को आपूर्ति कम होने और अन्य देशों पर निर्भरता से कीमतों में तेजी आएगी और इससे ढुलाई की लागत बढ़ेगी।

Last Updated- January 12, 2025 | 11:17 PM IST
Crude Oil

अमेरिका द्वारा रूस के उत्पादकों व जहाजों पर प्रतिबंध से चीन और भारत के तेलशोधक कारोखानों को पश्चिम एशिया, अफ्रीका और अमेरिका से ज्यादा कच्चा तेल खरीदना होगा। ट्रेडर्स और विश्लेषकों ने कहा कि रूसी तेल के बड़े खरीदार भारत और चीन को आपूर्ति कम होने और अन्य देशों पर निर्भरता से कीमतों में तेजी आएगी और इससे ढुलाई की लागत बढ़ेगी।

शुक्रवार को अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने रूसी तेल उत्पादकों गैजप्रोम नेफ्ट और सर्गुटनेफ्टेगास के साथ-साथ रूस का तेल ले जाने वाले 183 जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिए। अमेरिका के इन प्रतिबंधों का मकसद रूस का राजस्व कम करना है, जिसका इस्तेमाल वह यूक्रेन के साथ युद्ध में कर रहा है।

पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों और 7 देशों के समूह द्वारा 2022 में कीमत की सीमा तय करने के कारण तमाम टैंकरों ने भारत और चीन को तेल पहुंचाना शुरू कर दिया था और रूसी तेल यूरोप की जगह एशिया पहुंचने लगा। ईरान से तेल पहुंचाने वाले कुछ टैंकर भी प्रतिबंध के दायरे में हैं।

चीन के व्यापार से जुड़े 2 सूत्रों ने कहा कि नए प्रतिबंधों से रूस के तेल का निर्यात गंभीर रूप से प्रभावित होगा, जिससे चीन से स्वतंत्र रिफाइनरों को रिफाइनिंग में कटौती करने पर बाध्य होना पड़ेगा। सूत्रों ने अपना नाम सार्वजनिक करने से मना किया, क्योंकि वे मीडिया से बात करने को अधिकृत नहीं हैं।

केप्लर के प्रमुख माल ढुलाई विश्लेषक मैट राइट ने एक नोट में कहा है कि नए प्रतिबंधित जहाजों में 143 तेल टैंकर शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल 5,300 लाख बैरल रूसी तेल की आपूर्ति की है, जो देश में समुद्र मार्ग से कुल तेल ढुलाई का करीब 42 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि इसमें से करीब 3,000 लाख बैरल तेल की आपूर्ति चीन को की गई है, जबकि शेष में से ज्यादातर भारत भेजा गया है। राइट ने कहा, ‘इन प्रतिबंधों से उपलब्ध जहाजों के बेड़े में उल्लेखनीय कमी आएगी, जो रूस से तेल की डिलिवरी करती हैं और कम अवधि के हिसाब से इससे माल ढुलाई की दरें बढ़ेंगी।’

सिंगापुर के एक कारोबारी ने कहा कि उल्लिखित टैंकरों ने पिछले 12 महीने में चीन को करीब 9,00,000 बैरल प्रतिदिन रूसी कच्चे तेल की आपूर्ति की है। उन्होंने कहा, ‘यह बड़ा असर डालने वाला है।’

पिछले साल के शुरुआती 11 महीनों में भारत में रूसी कच्चे तेल का आयात सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़तर 17.64 लाख बैरल प्रतिदिन या भारत के कुल तेल आयात का 36 प्रतिशत हो गया है। पाइपलाइन से आपूर्ति सहित चीन को भेजा जाने वाला कच्चा तेल 2 प्रतिशत बढ़कर 990.8 लाख मीट्रिक टन या उसके कुल आयात का 20 प्रतिशत रहा है।

First Published - January 12, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट