क्रेडिट सुइस ग्रुप को वर्ष 2003 के बाद पहली बार इस वर्ष की पहली तिमाही में नुकसान होने की आशंका है। कंपनी ने गत वर्ष की अंतिम तिमाही और इस साल के पहले तीन महीनों में 2.65 अरब डॉलर बट्टे खाते में डाले हैं।
ज्युरिख के इस बैंक ने एक ईमेल के जरिए यह जानकारी दी कि कंपनी की कुल आय 78.9 करोड़ फ्रांक (78.8 करोड़ डॉलर) से घटकर चौथी तिमाही में 54 करोड़ फ्रांक रहने की संभावना है। वहीं वर्ष 2007 में उसका मुनाफा घटकर 776 करोड़ फ्रांक रह सकता है।
कंपनी ने यह जानकारी दी कि इस नुकसान के पीछे अंतराष्ट्रीय स्तर के कारोबारियों की ओर से कीमत निर्धारण में हुई गलती रही है। उसने यह भी बताया कि ऐसे कर्मचारियों को या तो कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है या निलंबित कर दिया गया है। पर कंपनी ने उन कारोबारियों का नाम लेने से इनकार कर दिया जिनकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रेडी डॉगन के लिए यह दौर काफी बुरा रहा है। कंपनी के प्रदर्शन के इस अनुमान पर चिंता जताते हुए डॉगन ने कहा कि अभी जो स्थितियां बनी हुई हैं वह काफी निराशाजनक हैं। उन्होंने कहा कि इस नुकसान की आने वाले समय में भरपाई के लिए जो भी कदम आवश्यक जान पड़ेगा, उसे उठाने से कंपनी परहेज नहीं करेगी।
कंपनी की ओर से नुकसान में रहने का अनुमान व्यक्त किए जाने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 5.5 फीसदी की गिरावट पर देखे गए। कंपनी शेयर बाजार के कारोबार में इस वर्ष अब तक 28 फीसदी का नुकसान उठा चुकी है।
कंपनी ने अपने बयान में पहली बार आला अधिकारियों की आय के बारे में भी खुलासा किया है। डॉगन ने पिछले साल 2.23 करोड़ फ्रांक कमाए थे वहीं कंपनी के अध्यक्ष वॉल्टर केलहोल्ज की आय इस दौरान 1.46 फ्रांक रही थी। बैंक के अनुसार उसे फरवरी के अंत में मुनाफा कमाने की उम्मीद है। लेकिन उसने यह भी कहा है कि तिमाही के नतीजे उसके लिए अच्छे नहीं भी हो सकते हैं। कंपनी का अनुमान है कि तिमाही नतीजों में उसे नुकसान होगा।