facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

चीन के प्रधानमंत्री ली क्वींग पाकिस्तान में आयोजित SCO बैठक में लेंगे हिस्सा, क्यों लगाई जा रही थी न जाने की अटकलें?

पाकिस्तान ने उच्च स्तरीय बैठक की सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद में सेना तैनात की है, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

Last Updated- October 13, 2024 | 7:26 PM IST
Li Keqiang, former Chinese Premier and economist, has died at the age of 68

चीन ने रविवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री ली क्वींग इस सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय दौरा भी करेंगे।

कराची में आत्मघाती हमले में दो चीनी श्रमिकों की मौत और विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा जेल में बंद अपने नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए जारी आंदोलन के मद्देनजर एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ली के शामिल होने के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसके बाद चीन ने यह पुष्टि की है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ली इस्लामाबाद में एससीओ के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक में भाग लेंगे और 14 से 17 अक्टूबर तक पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

पाकिस्तान ने उच्च स्तरीय बैठक की सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद में सेना तैनात की है, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

एससीओ के सदस्य देशों में भारत, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, 14-17 अक्टूबर तक अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ली पाकिस्तान के नागरिक एवं सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और एससीओ बैठक में भाग लेंगे।

First Published - October 13, 2024 | 7:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट