facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने संसद में मारी आंख, सोशल मीडिया पर यूजर्स से उड़ाई खिल्ली

बता दें कि इससे पहले जस्टिन ट्रूडो कनाडा में एक सिख खालिस्तानी की हत्या और फिर एक नाजी के सम्मान के मामले में भी घिर चुके हैं।

Last Updated- October 05, 2023 | 11:11 PM IST
Justin Trudeau

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया किया जा रहा है। इंडिया से लेकर कनाडा तक यूजर्स जस्टिन ट्रूडो की इस हरकत को लेकर अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं।

नाजी मामले में विवाद के कुछ दिनों बाद प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कनाडाई संसद में नवनिर्वाचित स्पीकर ग्रेग फर्गस के साथ अपनी असामान्य बातचीत को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

इस बार संसद की नयी स्पीकर फर्गस को पारंपरिक रूप से बधाई देने के दौरान ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कनाडा के पीएम स्पीकर को बधाई देने के दौरान आंख मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वह अपने इस व्यवहार को तुरंत स्वीकार करते हुए हंसते हैं और अपनी जीब को दाबाटे हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

ट्रूडो ने संसद में स्पीकर को मारी आंख

दरअसल हुआ यूं कि जैसे ही स्पीकर ने ट्रूडो को सदन में “माननीय प्रधान मंत्री” के रूप में पेश किया, ट्रूडो ने मजाकिया रूप में उन्हें सुधारते हुए कहा, “बहुत सम्माननीय” और आंख मार दी।

इस वीडियो के ऑनलाइन वायरल होने के बाद उनके इस हरकत की सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने उनके इस बर्ताव को “अनप्रोफेशनल” बताया और इस हरकत पर सवाल उठाया।

एक अन्य यूजर ने लिखा,”ऐसा लगता है कि हमारी सरकार हालिया पराजय को एक तरह का मजाक मान रही है। उनका व्यवहार गंभीरता के प्रति सम्मान की कमी को भी दर्शाता है।”

बता दें कि इससे पहले जस्टिन ट्रूडो कनाडा में एक सिख खालिस्तानी की हत्या और फिर एक नाजी के सम्मान के मामले में भी घिर चुके हैं। सितंबर में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर आरोप लगाए थे।

Also Read: India-Canada Row: हम डिप्लोमेट की समानता पर कर रहे हैं चर्चा- विदेश मंत्रालय

इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। बता दें, निज्जर की 18 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

First Published - October 5, 2023 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट