facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

Cambodia: दशकों से कंबोडिया की सत्ता पर आसीन पीएम हुन सेन देंगे इस्तीफा, बेटे को सौपेंगे कमान

Cambodia के पीएम हुन सेन ने कहा कि उन्होंने शाह नोरोडोम सियाहमनी को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है।

Last Updated- July 26, 2023 | 4:28 PM IST

दशकों से कंबोडिया की सत्ता पर आसीन प्रधानमंत्री हुन सेन (Combodia PM) ने कहा है कि वह तीन सप्ताह में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और अपने सबसे बड़े बेटे हुन मानेत को सत्ता सौंप देंगे।

प्रधानमंत्री हुन सेन ने बुधवार को यह घोषणा उस वक्त की जब उनकी पार्टी ‘कंबोडियन पीपुल्स पार्टी’ ने सप्ताहांत में हुए चुनाव में मुख्य विपक्षी दल का लगभग सूपडा साफ करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है।

हुन सेन पिछले 38 वर्षों से संभाल रहे हैं देश की कमान 

हालांकि पश्चिमी देशों तथा अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि न तो ये चुनाव स्वतंत्र हैं और न ही निष्पक्ष। हुन सेन पिछले 38 वर्षों से देश की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने चुनाव से पहले ही घोषणा की थी कि वे अपने बड़े बटे हुन मानेत को कमान सौंप देंगे।

हुन मानेत फिलहाल देश की सेना के प्रमुख हैं और उन्होंने रविवार को हुए चुनाव में पहली बार संसदीय सीट पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री हुन सेन ने टेलीविजन में दिए अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने शाह नोरोडोम सियाहमनी को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है तथा शाह ने उन्हें इसकी मंजूरी दे दी है।

कंबोडिया में नई सरकार 22 अगस्त को गठित की जाएगी

उन्होंने कहा कि एक बार राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग चुनाव पर अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश कर दे, इसके बाद उनके बेटे को प्रधानमंत्री पद सौंपा जाएगा। रविवार को हुए चुनाव में सेन की पार्टी सीपीपी ने 125 सीट में से 120 सीटें जीती थीं।

उन्होंने यह भी कहा है कि नई सरकार 22 अगस्त को गठित की जाएगी और उसमें कई शीर्ष मंत्री पद नई पीढ़ी के लोगों को दिए जाएंगे। भले ही हुन सेन प्रधानमंत्री पद से हट रहे हैं लेकिन कंबोडिया को चलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बरकरार रहने की व्यापक उम्मीद है।

First Published - July 26, 2023 | 4:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट