facebookmetapixel
यूपी में एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदा

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने यूक्रेनी सैनिकों को यूक्रेन में ही प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटिश सेना को यूक्रेन में तैनात किए जाने संबंधी अटकलों को खारिज कर दिया है।

Last Updated- October 01, 2023 | 7:58 PM IST
Russia -Ukraine war

Russia-Ukraine war: ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स ने सुझाव दिया है कि यूक्रेनी सैनिकों का ब्रिटिश सैन्य प्रशिक्षण पश्चिमी यूक्रेन में स्थानांतरित किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण वर्तमान में ब्रिटेन के सैन्य अड्डों पर दिया जा रहा है। रक्षा मंत्री शाप्स ने समाचार पत्र ‘संडे टेलीग्राफ’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने यूक्रेनी सैनिकों का सैन्य प्रशिक्षण यूक्रेन में ही कराने के संबंध में सेना के साथ चर्चा की है। वहीं, रूसी राजनेताओं ने तुरंत इस प्रस्ताव की आलोचना की।

पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने दावा किया कि ग्रांट शाप्स चीजों को ‘‘तीसरे विश्व युद्ध की ओर’’ धकेल रहे हैं। रूसी नियंत्रण वाले पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र के प्रमुख के सलाहकार यान गैगिन ने भी शाप्स के विचार को खारिज कर दिया।

ब्रिटेन के किसी सैनिक को मौजूदा संघर्ष में लड़ने के लिए नहीं भेजा जाएगा- ऋषि सुनक

गैगिन ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया, ‘‘भले ही ब्रिटिश प्रशिक्षक यूक्रेन में इसके सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन करें, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा।’’ इस बीच, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटिश सेना को यूक्रेन में तैनात किए जाने संबंधी अटकलों को खारिज कर दिया है।

सुनक ने कहा, ‘‘ब्रिटेन के किसी सैनिक को मौजूदा संघर्ष में लड़ने के लिए नहीं भेजा जाएगा। ऐसा नहीं हो रहा है।’’ वर्ष 2022 की शुरुआत से यूक्रेन के करीब 23,500 रंगरूटों ने ब्रिटेन के विभिन्न सैन्य अड्डों में युद्ध प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस साल की शुरुआत में ब्रिटेन की सरकार ने अतिरिक्त 20,000 रंगरूटों को प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता जताई थी।

अगस्त में रक्षा मंत्री का पद संभालने वाले शाप्स ने कहा कि उन्होंने काला सागर में ब्रिटेन की ‘रॉयल नेवी’ द्वारा वाणिज्यिक जहाजों की रक्षा में मदद करने के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की है। हालांकि, उन्होंने इस संबंध में अधिक विवरण नहीं दिया। शाप्स ने कहा कि ब्रिटेन की रक्षा उत्पादन कंपनियों को यूक्रेन में अपनी इकाई स्थापित करने पर विचार करना चाहिए।

First Published - October 1, 2023 | 7:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट