ब्लैकस्टोन ग्रुप के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी स्टीफेन ए स्वार्जमैन उन चुनिंदा आला अधिकारियों में एक हैं जिन्हें उनकी कंपनी की ओर से सबसे अधिक रकम का भुगतान किया गया है।
स्वार्जमैन को वर्ष 2007 में कंपनी ने पारितोषिक के तौर पर कुल 35.07 करोड़ डॉलर का भुगतान किया गया और कहना गलत नहीं होगा कि इस तरह वह अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉस बन गए हैं।
इतना ही नहीं स्वार्जमैन को पिछले साल इस फर्म में अपनी हिस्सेदारी को आरंभिक प्रवेश निर्गम(आईपीओ) में तबदील करने के एवज में 4.77 अरब डॉलर दिए गए थे।
उन्हें दी गई इस राशि का खुलासा बुधवार को प्रतिभूति एवं विनिमय कमीशन की ओर से दी गई एक जानकारी से हुआ है। हालांकि यह दिलचस्प है कि जब से कंपनी ने आईपीओ जारी किया है तब से उसके शेयरों में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
स्वार्जमैन ने इसी हफ्ते न्यूयार्क पब्लिक लाइब्रेरी के नवनिर्माण के लिए 10 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया है। स्वार्जमैन इस लाइब्रेरी के बोर्ड के सदस्यों में शामिल हैं।
स्वार्जमैन ने 1985 में महज चार लाख डॉलर की रकम के साथ ब्लैकस्टोन ग्रुप की स्थापना की थी। वह समूह के सह-स्थापक रहे हैं। गत वर्ष के शुरुआती 6 महीनों में उन्हें 1,75,000 डॉलर की सालाना तनख्वाह मिलती थी।
साथ ही उन्हें अन्य मदों में मुआवजे के तौर पर 1,79,482 डॉलर की अतिरिक्त राशि दी जाती रही है, जिसमें एक कार का खर्च, एक ड्राइवर की तनख्वाह और उनके और उनके परिवार के लिए एक कॉरपोरेट जेट विमान भी शामिल है।
ब्लैकस्टोन के इस मालिक के पास अब कंपनी की करीब 22 फीसदी हिस्सेदारी है। स्वार्जमैन ने आईपीओ के पहले अपने शेयरों को बेचकर नकद 67.7 करोड़ कमाए थे।
इस तरीके से देखें तो पता चलता है कि 2007 में गैर अधिकृत शेयरों को छोड़कर स्वार्जमैन कंपनसेशन पैकेज के रूप में 72.92 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।
वहीं इस कंपनी के गठन में स्वार्जमैन के सहयोगी रहे 81 वर्षीय पीटर पीटरसन जो लेहमैन ब्रदर्स के पूर्व कार्यकारी रहे हैं ने आईपीओ के समय अपने शेयरों को बेचकर 1.88 अरब डॉलर कमाए थे।
हालांकि इस कमाई के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि अपनी आय का अधिकांश हिस्सा वे चैरिटेबल ट्रस्ट में दान दे देंगे।