facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

अमेरिका में धड़ाधड़ बंद हो रहे हैं बैंक, SVB के बाद अब सिग्नेचर बैंक पर भी लटका ताला !

पिछले साल के अंत तक सिग्नेचर बैंक में 110.36 अरब डॉलर की परिसंप​त्तियां और 88.59 अरब डॉलर की जमाएं थीं

Last Updated- March 13, 2023 | 9:39 PM IST
SVB Crisis: Startup seeks government's help to bring back money

अमेरिका में रविवार को सरकारी नियामकों ने न्यूयॉर्क ​स्थित सिग्नेचर बैंक को बंद करा दिया। सिलिकन वैली बैंक (SVB) के बंद होने के दो दिन बाद अमेरिकी बैं​किंग इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी विफलता है।

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने सिग्नेचर का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। न्यूयॉर्क में वित्तीय सेवा विभाग के अनुसार, पिछले साल के अंत तक सिग्नेचर में 110.36 अरब डॉलर की परिसंप​त्तियां और 88.59 अरब डॉलर की जमाएं थीं।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग और अन्य बैंक नियामकों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि सिग्नेचर बैंक और SVB के सभी जमाकर्ताओं का ध्यान रखा जाएगा और करदाताओं को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

शुक्रवार को SVB को बंद कर दिया गया था। निवेशक अमेरिका में इस 16वें सबसे बड़े बैंक से ग्राहकों द्वारा तेज गति से की जा रही रकम निकासी से घबरा गए थे और उन्होंने शेयरों में बिकवाली शुरू कर दी। इस घटनाक्रम से पिछले सप्ताह अमेरिकी बैंकिंग शेयरों का बाजार मूल्य 100 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया था।

FDIC ने रविवार को ‘ब्रिज’ सक्सेसर बैंक का गठन किया है जिससे कि ग्राहक जल्द से जल्द अपने पैसे तक पहुंच बनाने में सक्षम हो पाएं। FDIC ने कहा है कि सिग्नेचर बैंक के जमाकर्ता और कर्जदार स्वत: ही ब्रिज बैंक के ग्राहक बन जाएंगे।

नियामक ने फिफ्थ थर्ड बैनकॉर्प के पूर्व मुख्य कार्या​धिकारी ग्रेग कर्माइशेल को इस ब्रिज बैंक का सीईओ बनाया है। अमेरिकी अ​धिकारियों ने रविवार को कहा कि सिलिकन वैली बैंक के ग्राहक सोमवार से अपने पैसे तक पहुंच बनाने में सफल रहेंगे।

सिग्नेचर एक वा​णि​ज्यिक बैंक था और न्यूयॉर्क, कनेक्टीकट, कैलिफोर्निया, नेवाडा तथा नॉर्थ कैरोलिना में उसके निजी ग्राहक कार्यालय थे। सितंबर तक, उसकी करीब एक-चौथाई जमाएं क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र से आई थीं, लेकिन दिसंबर में इस बैंक ने घोषणा की थी कि वह अपनी क्रिप्टो-संबं​धित जमाओं में 8 अरब डॉलर तक की कमी करेगा।

First Published - March 13, 2023 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट