facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

अमेरिका में धड़ाधड़ बंद हो रहे हैं बैंक, SVB के बाद अब सिग्नेचर बैंक पर भी लटका ताला !

पिछले साल के अंत तक सिग्नेचर बैंक में 110.36 अरब डॉलर की परिसंप​त्तियां और 88.59 अरब डॉलर की जमाएं थीं

Last Updated- March 13, 2023 | 9:39 PM IST
SVB Crisis: Startup seeks government's help to bring back money

अमेरिका में रविवार को सरकारी नियामकों ने न्यूयॉर्क ​स्थित सिग्नेचर बैंक को बंद करा दिया। सिलिकन वैली बैंक (SVB) के बंद होने के दो दिन बाद अमेरिकी बैं​किंग इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी विफलता है।

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने सिग्नेचर का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। न्यूयॉर्क में वित्तीय सेवा विभाग के अनुसार, पिछले साल के अंत तक सिग्नेचर में 110.36 अरब डॉलर की परिसंप​त्तियां और 88.59 अरब डॉलर की जमाएं थीं।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग और अन्य बैंक नियामकों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि सिग्नेचर बैंक और SVB के सभी जमाकर्ताओं का ध्यान रखा जाएगा और करदाताओं को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

शुक्रवार को SVB को बंद कर दिया गया था। निवेशक अमेरिका में इस 16वें सबसे बड़े बैंक से ग्राहकों द्वारा तेज गति से की जा रही रकम निकासी से घबरा गए थे और उन्होंने शेयरों में बिकवाली शुरू कर दी। इस घटनाक्रम से पिछले सप्ताह अमेरिकी बैंकिंग शेयरों का बाजार मूल्य 100 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया था।

FDIC ने रविवार को ‘ब्रिज’ सक्सेसर बैंक का गठन किया है जिससे कि ग्राहक जल्द से जल्द अपने पैसे तक पहुंच बनाने में सक्षम हो पाएं। FDIC ने कहा है कि सिग्नेचर बैंक के जमाकर्ता और कर्जदार स्वत: ही ब्रिज बैंक के ग्राहक बन जाएंगे।

नियामक ने फिफ्थ थर्ड बैनकॉर्प के पूर्व मुख्य कार्या​धिकारी ग्रेग कर्माइशेल को इस ब्रिज बैंक का सीईओ बनाया है। अमेरिकी अ​धिकारियों ने रविवार को कहा कि सिलिकन वैली बैंक के ग्राहक सोमवार से अपने पैसे तक पहुंच बनाने में सफल रहेंगे।

सिग्नेचर एक वा​णि​ज्यिक बैंक था और न्यूयॉर्क, कनेक्टीकट, कैलिफोर्निया, नेवाडा तथा नॉर्थ कैरोलिना में उसके निजी ग्राहक कार्यालय थे। सितंबर तक, उसकी करीब एक-चौथाई जमाएं क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र से आई थीं, लेकिन दिसंबर में इस बैंक ने घोषणा की थी कि वह अपनी क्रिप्टो-संबं​धित जमाओं में 8 अरब डॉलर तक की कमी करेगा।

First Published - March 13, 2023 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट