facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

Australia: ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 6% की वृद्धि, भारत 5वें स्थान पर पहुंचा

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 में भारत सातवें स्थान पर था और 2024 में यह पांचवें स्थान पर आ गया है।

Last Updated- March 26, 2024 | 9:20 PM IST
Travel and Tourism

ऑस्ट्रेलिया में इस साल जनवरी में 26,200 भारतीय पर्यटक पहुंचे, जो सालाना आधार पर लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि है। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा, भारत ने अपनी स्थिति में भी काफी सुधार किया है। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 में भारत सातवें स्थान पर था और 2024 में यह पांचवें स्थान पर आ गया है।

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के ‘कंट्री मैनेजर’ (भारत और खाड़ी) निशांत काशीकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जनवरी में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 26,200 भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की। यह 2019 में इसी महीने के दौरान 24,700 की तुलना में 6.07 प्रतिशत की वृद्धि है।

उन्होंने कहा, “यदि हम फरवरी, 2023 से जनवरी, 2024 तक की गणना करें तो ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीयों की कुल संख्या 4,00,000 के आंकड़े को पार कर 4,02,200 तक पहुंच गई है।”

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में यह वृद्धि मुख्य रूप से टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के अपनी एयरलाइंस, प्रमुख वितरण भागीदारों और भारत में 5,000 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ एजेंटों के साथ विचार और रूपांतरण को बढ़ावा देने के संयुक्त प्रयासों की वजह से है।

काशीकर ने कहा, ‘‘नयी दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई को जोड़ने वाली एयरलाइन की उड़ानों की संख्या 2019 में प्रति सप्ताह आठ से बढ़कर 28 हो गई है।’’

First Published - March 26, 2024 | 9:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट