facebookmetapixel
Diwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

Australia: ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 6% की वृद्धि, भारत 5वें स्थान पर पहुंचा

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 में भारत सातवें स्थान पर था और 2024 में यह पांचवें स्थान पर आ गया है।

Last Updated- March 26, 2024 | 9:20 PM IST
Yatra Online Share

ऑस्ट्रेलिया में इस साल जनवरी में 26,200 भारतीय पर्यटक पहुंचे, जो सालाना आधार पर लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि है। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा, भारत ने अपनी स्थिति में भी काफी सुधार किया है। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 में भारत सातवें स्थान पर था और 2024 में यह पांचवें स्थान पर आ गया है।

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के ‘कंट्री मैनेजर’ (भारत और खाड़ी) निशांत काशीकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जनवरी में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 26,200 भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की। यह 2019 में इसी महीने के दौरान 24,700 की तुलना में 6.07 प्रतिशत की वृद्धि है।

उन्होंने कहा, “यदि हम फरवरी, 2023 से जनवरी, 2024 तक की गणना करें तो ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीयों की कुल संख्या 4,00,000 के आंकड़े को पार कर 4,02,200 तक पहुंच गई है।”

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में यह वृद्धि मुख्य रूप से टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के अपनी एयरलाइंस, प्रमुख वितरण भागीदारों और भारत में 5,000 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ एजेंटों के साथ विचार और रूपांतरण को बढ़ावा देने के संयुक्त प्रयासों की वजह से है।

काशीकर ने कहा, ‘‘नयी दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई को जोड़ने वाली एयरलाइन की उड़ानों की संख्या 2019 में प्रति सप्ताह आठ से बढ़कर 28 हो गई है।’’

First Published - March 26, 2024 | 9:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट