facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

America: डोनाल्ड ट्रंप को करनी ही होगी बहस, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ठुकराई स्थगित करने की पेशकश

ट्रंप (78) और कुछ समय पहले तक व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल रहे राष्ट्रपति जो. बाइडन मई में राष्ट्रपति पद की दो बहस में भाग लेने के लिए सहमत हुए थे।

Last Updated- August 04, 2024 | 7:53 PM IST
America: Donald Trump will have to debate, presidential candidate Kamala Harris rejected offer to postpone America: डोनाल्ड ट्रंप को करनी ही होगी बहस, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ठुकराई स्थगित करने की पेशकश

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की उस पेशकश को ठुकरा दिया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की पारंपरिक बहस को स्थगित करने को कहा गया था। मीडिया में रविवार को यह जानकारी दी गई।

ट्रंप (78) और कुछ समय पहले तक व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल रहे राष्ट्रपति जो. बाइडन मई में राष्ट्रपति पद की दो बहस में भाग लेने के लिए सहमत हुए थे। पहली बहस जून में ‘सीएनएन’ द्वारा आयोजित की गई थी और दूसरी बहस ‘एबीसी न्यूज’ द्वारा 10 सितंबर के लिए निर्धारित की गई थी।

पिछले महीने बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का 2024 का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।

‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चार सितंबर को उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बहस करने के ‘फॉक्स न्यूज’ के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जो मूल योजना से हटकर है। इस बीच, हैरिस ने ‘फॉक्स न्यूज’ पर ट्रंप के साथ बहस की पेशकश को ठुकराया दिया।

हैरिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह 10 सितंबर की पूर्व निर्धारित तारीख पर ही ट्रंप के साथ बहस करने को तैयार हैं। हैरिस की प्रचार अभियान टीम ने भी कहा कि डेमोक्रेट उम्मीदवार ‘एबीसी न्यूज’ पर बहस की मूल योजना पर कायम रहेंगी।

First Published - August 4, 2024 | 7:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट