पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक पुलिस ने पिछले सप्ताह उत्तर पश्चिम क्षेत्र में आत्मघाती बम हमले में पांच चीनी श्रमिकों और उनके पाकिस्तानी चालक की हत्या के सिलसिले में छापेमारी कर कम से कम 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस और सुरक्षा बलों से जुड़े तीन अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोग मंगलवार को हुए बम हमले में सीधे रूप से शामिल नहीं थे लेकिन उन्होंने विस्फोट करने वालों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के संबंध पाकिस्तानी आतंकियों से थे।
अधिकारियों के अनुसार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और छापेमारी की कार्रवाई भी जारी है। अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्धों ने विस्फोटक से भरी कार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में पहुंचाया था, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने इसे दूसरे वाहन से टकरा दिया, जिससे चीनी श्रमिकों की मौत हो गई।