हरियाणा की रहने वाली और ‘ट्रैवल विद जो’ यूट्यूब चैनल चलाने वाली व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को शनिवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह सोशल मीडिया पर ज्योति रानी के नाम से भी जानी जाती हैं।
पुलिस ने बताया कि ज्योति पर भारतीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान के एजेंटों के साथ साझा करने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्यों से संबंधित है।
ज्योति को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया और अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जांच एजेंसियों ने उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन से कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद की है। अधिकारियों का दावा है कि वह लगातार एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थीं।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
सोशल मीडिया पर ‘Travelwithjo1’ नाम से मशहूर यात्रा ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके पाकिस्तान दौरे और वहां हुई मुलाकातों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
View this post on Instagram
ज्योति मल्होत्रा अपनी सोलो ट्रैवल वीडियो के लिए जानी जाती हैं। उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह भारत समेत पाकिस्तान, इंडोनेशिया, चीन और भूटान की यात्रा से जुड़े वीडियो साझा करती हैं। खास बात यह है कि वह भारत और पाकिस्तान की संस्कृति और खानपान की समानताओं को उजागर करती रही हैं।
हाल ही में उनके एक रील “इश्क़ लाहौर” को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति ने 2023 और 2024 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी।
सूत्रों के मुताबिक, पहली यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी अहसान-उर-रहीम से हुई, जिसने उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से मिलवाया। आरोप है कि भारत लौटने के बाद भी ज्योति उन संपर्कों में बनी रहीं और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा की।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें…Operation Sindoor के बाद भारत का Diplomacy दांव, दुनियाभर में जाएंगे 7 Parliamentary Delegations
हरियाणा पुलिस ने महिला जासूस को किया गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने एक महिला को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। हिसार के डीएसपी कमलजीत ने वीडियो बयान में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के मोबाइल और लैपटॉप से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं। जांच में सामने आया है कि वह लगातार एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला मल्होत्रा ने पाकिस्तान के एक हैंडलर के साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा की थी। इसके अलावा वह 2024 में कश्मीर भी गई थी और वहां से डल झील और श्रीनगर-बनिहाल रूट के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे।
यह मामला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा हुआ है, जो भारत की ओर से pahalgam आतंकी हमले (22 अप्रैल को हुआ जिसमें 26 लोग मारे गए) के बाद की गई जवाबी कार्रवाई थी। पुलिस का मानना है कि महिला एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है जिसकी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें…IMF ने पाकिस्तान को किया आगाह, भारत से तनातनी बना सकती है आर्थिक संकट
परिवार ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी को लेकर उनके पिता हरिस कुमार ने बयान दिया है कि उनकी बेटी किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं थी। उन्होंने बताया कि ज्योति यूट्यूब पर वीडियो बनाती थीं और कंटेंट क्रिएशन के उद्देश्य से पाकिस्तान सहित अन्य जगहों पर भी गई थीं। “मुझे नहीं पता वह कितनी बार पाकिस्तान गई, लेकिन उसने अनुमति लेकर ही यात्रा की थी,” उन्होंने ANI से कहा।
हरिस कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना किसी स्पष्ट कारण के मोबाइल फोन, पासपोर्ट और बैंक से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
हरियाणा में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत कार्रवाई
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि ज्योति की गिरफ्तारी राज्य में चल रहे बड़े जासूसी रैकेट के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “ये लोग पहले से सक्रिय थे, लेकिन ऑपरेशन ‘सिंदूर’ और बढ़ी हुई सतर्कता के चलते इनका खुलासा हुआ।”
हरियाणा पुलिस ने शनिवार को एक 26 वर्षीय युवक अरमान को भी गिरफ्तार किया, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी के माध्यम से पाकिस्तान को भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी साझा कर रहा था। अरमान नूह जिले का रहने वाला है।