facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Operation Sindoor के बाद भारत का Diplomacy दांव, दुनियाभर में जाएंगे 7 Parliamentary Delegations

"एक मिशन, एक संदेश, एक भारत। जब सबसे ज़रूरी पल आते हैं, भारत एकजुट खड़ा होता है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे'

Last Updated- May 18, 2025 | 4:41 PM IST
Parliamentary Delegation on diplomacy after Operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की कूटनीतिक पहुंच को और मजबूत करने के उद्देश्य से मई महीने में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), विपक्षी दलों और प्रमुख राजनयिकों के कई सांसद अमेरिका, यूके, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे प्रमुख देशों और क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“एक मिशन, एक संदेश, एक भारत। जब सबसे ज़रूरी पल आते हैं, भारत एकजुट खड़ा होता है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और आतंकवाद के प्रति भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का साझा संदेश लेकर जाएंगे। यह राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता का सशक्त उदाहरण है।”

सरकार ने इन प्रतिनिधिमंडलों के लिए नेताओं का चयन सावधानीपूर्वक किया है। इन नेताओं का संबंध विभिन्न राजनीतिक दलों से है और वे अपने विचारों को प्रभावी ढंग से रखने के लिए जाने जाते हैं। हर प्रतिनिधिमंडल के साथ वरिष्ठ राजनयिक भी शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें…IMF ने पाकिस्तान को किया आगाह, भारत से तनातनी बना सकती है आर्थिक संकट

प्रतिनिधिमंडल 1: मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका यात्रा

दौरा देश: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया

  • सांसद बैजयंत पांडा (बीजेपी, नेता)
  • सांसद निशिकांत दुबे (बीजेपी)
  • सांसद फंगनोन कोन्याक (बीजेपी)
  • सांसद रेखा शर्मा (बीजेपी)
  • सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM)
  • सांसद सतनाम सिंह संधू (नामित)
  • गुलाम नबी आज़ाद
  • राजदूत हर्ष श्रृंगला

प्रतिनिधिमंडल 2: यूरोप और यूके यात्रा

दौरा देश: यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, यूरोपीय संघ

  • सांसद रविशंकर प्रसाद (बीजेपी, नेता)
  • सांसद डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (बीजेपी)
  • सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव)
  • सांसद गुलाम अली खाताना (नामित)
  • सांसद अमर सिंह (कांग्रेस)
  • सांसद समिक भट्टाचार्य (बीजेपी)
  • एमजे अकबर
  • राजदूत पंकज सरन

प्रतिनिधिमंडल 3: एशियाई देश

दौरा देश: इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर

  • सांसद संजय कुमार झा (जेडीयू, नेता)
  • सांसद अपराजिता सारंगी (बीजेपी)
  • सांसद यूसुफ पठान (टीएमसी)
  • सांसद बृजलाल (बीजेपी)
  • सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम)
  • सांसद प्रदन बरुआ (बीजेपी)
  • सांसद हेमांग जोशी (बीजेपी)
  • सलमान खुर्शीद
  • राजदूत मोहन कुमार

प्रतिनिधिमंडल 4: खाड़ी और अफ्रीकी देश

दौरा देश: यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, सिएरा लियोन

  • सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना, नेता)
  • सांसद बंसुरी स्वराज (बीजेपी)
  • सांसद ईटी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल)
  • सांसद अतुल गर्ग (बीजेपी)
  • सांसद सस्मित पात्र (बीजेडी)
  • सांसद मनन कुमार मिश्रा (बीजेपी)
  • एसएस आहलूवालिया
  • राजदूत सुजन चिनॉय

प्रतिनिधिमंडल 5: अमेरिका और दक्षिण अमेरिका

दौरा देश: अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, कोलंबिया

  • सांसद शशि थरूर (कांग्रेस, नेता)
  • सांसद शांभवी (लोजपा-रामविलास)
  • सांसद सरफराज अहमद (झामुमो)
  • सांसद जीएम हरीश बालयोगी (टीडीपी)
  • सांसद शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी)
  • सांसद भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी)
  • सांसद मिलिंद मुरली देवड़ा (शिवसेना)
  • राजदूत तरणजीत सिंह संधू
  • सांसद तेजस्वी सूर्या (बीजेपी)

प्रतिनिधिमंडल 6: रूस और यूरोपीय देश

दौरा देश: स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस

  • सांसद कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके, नेता)
  • सांसद राजीव राय (सपा)
  • सांसद मियां अल्ताफ अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
  • सांसद बृजेश चौटा (बीजेपी)
  • प्रेम चंद गुप्ता (राजद)
  • सांसद अशोक कुमार मित्तल (आप)
  • राजदूत मंजीव एस पुरी
  • राजदूत जावेद अशरफ

प्रतिनिधिमंडल 7: अफ्रीकी और खाड़ी देश

दौरा देश: मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका

  • सांसद सुप्रिया सुले (एनसीपी-शरद गुट, नेता)
  • सांसद राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
  • सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी (आप)
  • सांसद मनीष तिवारी (कांग्रेस)
  • सांसद अनुराग सिंह ठाकुर (बीजेपी)
  • सांसद लवु श्री कृष्ण देवरा (टीडीपी)
  • आनंद शर्मा
  • वी. मुरलीधरन
  • राजदूत सैयद अकबरुद्दीन

First Published - May 18, 2025 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट