facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

पहलगाम आतंकी हमले पर देशभर में गुस्सा, PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, जानें किसने क्या कहा

देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने जताया गहरा शोक

Last Updated- April 22, 2025 | 9:45 PM IST
हमले के बाद ऑपरेशन पर जाते सुरक्षाबल के जवान | फोटो: PTI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसारन घास के मैदान में मंगलवार को एक आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस इलाके में केवल पैदल या खच्चरों के जरिए पहुंचा जा सकता है। चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने बेहद करीब से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।

पीएम मोदी ने जताया शोक, दी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा, “इस जघन्य हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। हमारा आतंक के खिलाफ संकल्प और भी मजबूत होगा।”

Also Read | J&K के पहलगाम में आंतकी हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत, गृहमंत्री शाह पहुंचे कश्मीर; PM ने जताया दुख

गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हमले पर दुख जताते हुए कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। हमलावरों को कड़ी सज़ा मिलेगी।” उन्होंने प्रधानमंत्री को जानकारी दी और एक वीडियो बैठक कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की। अमित शाह जल्द श्रीनगर पहुंचने वाले हैं।

अन्य मंत्रियों और नेताओं की प्रतिक्रिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमले को “कायराना” बताया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे “बहुत ही निंदनीय” कहा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला दिल दहला देने वाला है। सरकार को अब केवल दावे नहीं, ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हमले न हों।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं इस हमले से हिल गया हूं। पर्यटकों पर हमला करना बेहद घृणित है। हमलावर इंसान नहीं, जानवर हैं।” उन्होंने कहा कि इस हमले का स्तर हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर हुए हमलों से कहीं बड़ा है।

महबूबा मुफ्ती और असदुद्दीन ओवैसी ने भी की निंदा

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “ऐसे हमले कश्मीर की मेहमाननवाज़ी की परंपरा को चोट पहुंचाते हैं। दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए और सुरक्षा में हुई चूक की जांच होनी चाहिए।” AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमले की सख्त निंदा करता हूं। दोषियों को कानून के तहत कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।”

इलाके में सुरक्षा सख्त, जांच जारी

घटना के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। फिलहाल पहलगाम में तनाव का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां घटना की तह तक जाने में जुटी हैं।

First Published - April 22, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट