Weather Update: आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर 30 अप्रैल तक की भविष्यवाणी की है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
India Meteorological Department (IMD) ने बताया है कि 30 अप्रैल तक देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, जिनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई जिले शामिल हैं।
विभाग ने उत्तर पश्चिम के कई राज्यों में 30 अप्रैल तक बारिश होने की भी संभावना जताई है। वहीं, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहेगा।
महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, 27 से 29 अप्रैल के बीच, महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ जिलों और मुंबई के कुछ हिस्सों में हीट वेव की स्थिति पैदा होगी। इसका मतलब,इस दौरान राज्य में तापमान अपने चरम पर पहुंच सकता है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान था, जिसके कारण दिल्लीवालों को गर्मी ने झुलसा दिया। हालांकि, शाम तक मौसम में बदलाव देखने को मिला और लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज फिर से बारिश होने की संभावना है। वहीं, 28 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस हफ्ते दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती है।
यहां हो सकती है बारिश
IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज यानी 27 अप्रैल को बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में भी हल्की बारिश हो सकती है।