facebookmetapixel
PM मोदी आज 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और अन्य अहम मुद्दों पर दे सकते हैं जानकारीMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा; Reliance, TCS, Airtel और SBI ने शेयर बाजार में मचाया धमालIndia-US Trade Talks: अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीयूष गोयल, व्यापार समझौते को जल्दी पूरा करने की तैयारीचीन को झटका, अमेरिका करेगा TikTok का पूरा कंट्रोल – एल्गोरिदम से लेकर बोर्ड तकH-1B visa new rules: भारतीय प्रोफेशनल्स को मिली राहत, H-1B वीजा फीस सिर्फ नए आवेदन पर लागूAmul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

ऑडियो विजुअल और मनोरंजन उद्योग में WAVES की लहर, 2031 तक यह बाजार छू लेगा 17.3 अरब डॉलर का आंकड़ा

भारत में प्रोफेशनल ऑडियो, वीडियो और लाइटिंग उद्योग के सबसे बड़े मंच पाम एवी-आईसीएन एक्सपो के 23वां संस्करण का आयोजन मुंबई के बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर किया गया।

Last Updated- June 02, 2025 | 8:03 PM IST
WAVES

लाइट, साउड, वीडियो का बाजार ने एक उद्योग का रूप ले लिया है। जिसको संगठित करने के लिए सरकार और उद्योग दोनों तरफ से प्रयास हो रहे हैं। पिछले महीने मुंबई में पहले विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) के सफल आयोजन के बाद आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के सहयोग से प्रोफेशनल ऑडियो, वीडियो के एक्‍सपो का आयोजन किया गया। यह प्‍लेटफार्म 2031 तक इस बाजार को 17.3 अरब डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा। इस आयोजन का मकसद भारत के ऑडियो, वीडियो और लाइटिंग उद्योग को नई दिशा देने के साथ भारतीय और विदेशी कंपनियों को एक साथ लाना था।

एक्सपो में जुटे 25,000 से ज्यादा लोग

भारत में प्रोफेशनल ऑडियो, वीडियो और लाइटिंग उद्योग के सबसे बड़े मंच पाम एवी-आईसीएन एक्सपो के 23वां संस्करण का आयोजन मुंबई के बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर किया गया। जिसमें 300 से ज्यादा कंपनियां और 1,000 से अधिक ब्रांड, विशेषज्ञ, व्यापारी और करीब 25,000 लोग शामिल हुए।

इन्फोर्मा मार्केट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास ने कहा कि यह उद्योग तेजी से बदल रहा है। लोग अब बेहतर और आधुनिक अनुभव चाहते हैं, और भारत स्मार्ट और टिकाऊ ढांचे की ओर बढ़ रहा है। यह एक्सपो भारतीय और ग्‍लोबल कंपनियों को जोड़ने का बड़ा मंच है, जो ऑडियो, वीडियो और लाइटिंग उद्योग को नई दिशा देता है। यह भारतीय और विदेशी कंपनियों को एक साथ लाता है।

Also read: Dharavi Redevelopment Project: Adani Group बनाएगा मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब, यातायात होगा आसान और तेज

भारत बन रहा है ग्लोबल लीडर: अमर सुभाष

हरमन प्रोफेशनल सॉल्यूशंस के अमर सुभाष ने कहा कि ऑडियो-वीडियो तकनीक अब होटल, दुकान, स्कूल और परिवहन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है। यह संचार और दक्षता को बेहतर बनाती है। भारत इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और एवी-नेतृत्व वाले परिवर्तन में मजबूत सरकारी निवेश के साथ, देश इस क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में अच्छी तरह से स्थापित हो रहा है।

यह उद्योग बड़े शहरों से निकलकर गांव-गांव तक पहुंचा

इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (ईईएमए इंडिया) के उपाध्यक्ष हर्षल कोठारी ने प्रो ऑडियो, एवी और लाइटिंग उद्योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में एवी के एक अनिवार्य हिस्सा बनने के साथ, कुशल पेशेवरों और एकीकृत उद्योग प्रतिनिधित्व की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। सरकार का सहयोग मिलने के कारण अब यह उद्योग बड़े शहरों से निकलकर गांव गांव तक पहुंच चुका है।

Also read: Mumbai unsold luxury housing: 2022 के बाद पहली बार मुंबई में लग्जरी प्रॉपर्टीज की बिक्री घटी, इन्वेंट्री में 36% की तेजी

2031 तक भारतीय प्रो ए.वी. बाजार 17.3 अरब डॉलर का होगा

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के अनुसार भारतीय प्रो ए.वी. बाजार 2025 में 6.5 अरब डॉलर से बढ़कर 2031 तक 17.3 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 12 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ रहा है। एलईडी सेगमेंट में विशेष रूप से मजबूत वृद्धि देखी जा रही है, जो 2024 में 5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी और 2033 तक 19.35 फीसदी की सीएजीआर से 26.7 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो इन परस्पर जुड़े क्षेत्रों में बढ़ती मांग और अपार संभावनाओं को उजागर करता है।

First Published - June 2, 2025 | 7:57 PM IST

संबंधित पोस्ट